DMRC Recruitment 2019 : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज (14 दिसंबर) से नियमित और संविदात्मक कार्यकारी और गैर-कार्यकारी के 1 हजार 492 पदों के लिए शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार डीएमआरसी (DMRC) में नौकरी करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.delhimetrorail.com पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं।
DMRC : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 1 हजार 494
नियमिक कार्यकारी (Regular Executive) : 60 पद
-सहायक प्रबंधक इलेक्ट्रिकल : 16
-सहायक मैनेजर/सिग्नल और दूरसंचार : 9
-सहायक प्रबंधक/सिविल : 12
-सहायक प्रबंधक/संचालन : 9
-सहायक प्रबंधक/वास्तुकार : 3
-सहायक प्रबंधक/यातायात : 1
-सहायक प्रबंधक/स्टोर : 4
-सहायक प्रबंधक/वित्त : 3
-सहायक प्रबंधक/विधिक : 3
नियमित गैर-कार्यकारी (Regular Non-Executive) : 929 पद
-कस्टमर रिलेशन सहायक : 386
-स्टेनोग्राफर : 9
-जूनियर इंजीनियर (जेई) इलेक्ट्रिकल : 26
-जेई इलेक्ट्रॉनिक्स : 66
-जेई सिविल : 59
-जेई पर्यावरण : 8
-जेई स्टोर्स : 5
-ऑफिस सहायक : 8
-अनुरक्षक/इलेक्ट्रिॉनिक मैकेनिक : 144
-अनुरक्षक/इलेक्ट्रीशियन : 101
-अकाउंट्स सहायक : 48
-सहायक प्रोग्रामर : 23
-स्टोर सहायक : 8
-फायर इंस्पेक्टर : 7
-विधिक सहायक : 5
-सहायक/सीसी : 4
-वास्तुकार सहायक : 4
संविदात्मक गैर-कार्यकारी (Contractual Non-Executive) : 398 पद
-जेई इलेक्ट्रीकल : 120
-जेई इलेक्ट्रॉनिक्स : 125
-जेई सिविल : 139
-सहायक प्रोग्रामर : 1
-वास्तुकार सहायक : 10
-सहायक/सीसी : 3
संविदा कार्यकारी (Contractual Executive) : 105 पद
-सहायक प्रबंधक/इलेक्ट्रिकल : 1
-सहायक प्रबंधक/सिग्नल और दूरसंचार : 17
-सहायक प्रबंधक/आईटी : 7
-सहायक प्रबंधक/सिविल : 93
-सहायक प्रबंधक/वित्त : 8
DMRC Recruitment 2019 : सैलेरी
Assistant Manager - Rs. 50000-160000
Jr. Engineer - Rs. 37000-115000
Fire Inspector - Rs. 37000-115000
Architect Assistant - Rs. 37000-115000
Assistant Programmer - Rs. 37000-115000
Legal Assistant - Rs. 35000-115000
Customer - Relations Assistant - Rs. 35000-110000
Accounts Assistant - Rs. 35000-110000
Stores Assistant - Rs. 35000-110000
Assistant /CC - Rs. 35000-110000
Stenographer - Rs. 35000-110000
Office Assistant - Rs. 35000-110000
Maintainer - Rs. 25000-80000
DMRC jobs 2019 : आवेदन फीस
-सामान्य, ओबीसी, EWS : 500 रुपए
-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति : 250 रुपए
delhi metro jobs : पात्रता मानदंड
-इंजीनियरिंग या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
-अन्य पदों के लिए architecture, law या BSc IT में डिग्री
-कुछ पदों के लिए पोस्ट योग्यता कार्य अनुभव भी वांछित है।
-स्टेनोग्राफर पदों के लिए, टाइपिंग और शॉर्टहैंड कौशल के साथ किसी भी विषय में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
चयन प्रक्रिया
कार्यकारी पद के लिए :
सभी कार्यकारी और नियमित एवं संविदा सहित पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन दो कंप्यूटर आधारित टेस्ट और समूह चर्चा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
गैर कार्यकारी पद के लिए :
गैर कार्यकारी पदों के लिए दो कंप्यूटर आधारित टेस्ट आयोजित किया जाएगा। गैर कार्यकारी 'सी' पदों के लिए कोई समूह चर्चा/इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2tj3Mgj
0 comments:
Post a Comment