राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम (State Level Police Recruitment Board, Assam) (एसएलपीआरबी, असम) (SLPRB Assam) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से कांस्टेबल (Un-armed Branch/Armed Branch) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 6 हजार 662 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 1 हजार 917 पद कांस्टेबल यूबी शाखा (Constable UB Branch) और 3 हजार 419 पद कांस्टेबल सशस्त्र शाखा (Constable Armed Branch) के लिए हैं। असम पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन लिंक (Assam Police Constable Online Application Link) 23 दिसंबर, 2019 को एक्टिेवट कर दिया गया था। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, व 6 जनवरी, 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं।
Assam Police recruitment 2020 : पात्रता मानदंड
-एचएसएलसी परीक्षा उत्तीर्ण या एचएसएसएलसी उत्तीर्ण (HSLC Exam Passed or HSSLC Passed)
-उम्र सीमा : 18 से 25 साल
Assam Police Recruitment 2020 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 23 दिसंबर, 2019
-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 6 जनवरी, 2020
Assam Police Recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स
-कांस्टेबल : 6662 पद
-सशस्त्र शाखा : 3419 पद
-Unarmed Branch of District Executive Force (DEF) : 1 हजार 917 पद
Assam Police Recruitment 2020 : ऐसे करें अप्लाई
पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए तय फॉर्मेट में SLPRB की आधिकारिक वेबसाइट http://www. slprbassam.in पर लॉग इन कर 6 जनवरी, 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SGIWC0
0 comments:
Post a Comment