UP Police Constable DV/PST admit card 2019 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने यूपी पुलिस आरक्षित सिविल पुलिस और आरक्षित प्रदेश सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) के लिए दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं। D -22 से D -26 तक चौथी श्रेणी के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड 2019 बुधवार, 18 दिसंबर 2019 को जारी किया गया है।
डी -22 से डी -26 तक के उम्मीदवार 18 दिसंबर से आधिकारिक वेबसाइट से पीईटी के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर बताए गए समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना चाहिए।
UP Police Constable DV/PST Admit Card 2019 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
DV/PST Dates
D-22 दिसंबर 21, 2019 शनिवार
D-23 दिसंबर 22, 2019 रविवार
D-24 दिसंबर 26, 2019 गुरुवार
D-25 दिसंबर 27, 2019 शुक्रवार
D-26 दिसंबर 28, 2019 शनिवार
UPPPRB निर्धारित केंद्रों पर 28 नवंबर, 2019 से दस्तावेज़ सत्यापन और पीएसटी आयोजित कर रहा है। सभी उम्मीदवारों को DV / PST राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और अपने एडमिट कार्ड पर छपे शेड्यूल के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेज आवंटित दस्तावेज सत्यापन सेंटर में ले जाने होंगे।
दस्तावेज सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
1) यूपी पुलिस DV/PST एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी
2) एक फोटो पहचान प्रमाण
3) अधिवास प्रमाण पत्र
4) जाति / श्रेणी प्रमाण पत्र (जैसा लागू हो)
5) पूर्व सेवा मैन प्रमाण पत्र (जैसा कि लागू हो)
6) स्वतंत्रता सेनानी प्रमाणपत्र के आश्रित (जैसा कि लागू हो)
7) होम गार्ड (जैसा लागू हो)
8) हाई स्कूल या समकक्ष पास प्रमाणपत्र और मार्कशीट
9) इंटरमीडिएट या समकक्ष पास प्रमाणपत्र और मार्कशीट
10) ओ लेवल सर्टिफिकेट
11) एनसीसी प्रमाणपत्र (यदि कोई हो)
12) प्रादेशिक सेना प्रमाण पत्र
DV/PST Admit Card 2019 ऐसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - http://bit.ly/2TfRyNI पर लॉग ऑन करें। इसके बाद होमपेज पर दिए गए 'डाउनलोड एडमिट कार्ड' के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया लॉगिन पेज आएगा। यहाँ अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EzTuus
0 comments:
Post a Comment