TNUSRB SI result 2020: तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर पुलिस उप-निरीक्षक ( Taluk, AR & TSP) की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के स्कोर कार्ड को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने TNUSRB SI परीक्षा दी है, वे अपने स्कोर की जाँच करने के लिए TNUSRB - tnusrbonline.org की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
TNUSRB SI Score 2020 चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
TNSURB SI लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी शारीरिक माप परीक्षण (PMT) / एंड्योरेंस टेस्ट (ET) / शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं। TNUSRB ने 16 मार्च 2020 को SI परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए थे।
TNUSRB SI Score 2020 ऐसे करें चेक
उम्मीदवार TNUSRB SI स्कोर की जांच करने या डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट - tnusrbonline.org पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिए गए उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें "LOGIN FOR MARKS" लिखा है। लिंक पर क्लिक करने के साथ ही एक नई पेज ओपन होगा, जहाँ मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करना होगा। जानकारी सबमिट करने के साथ ही स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिटं ले सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3ajXGN8
0 comments:
Post a Comment