Govt Jobs In Rajasthan: राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से कनिष्ठ न्यायिक सहायक, कनिष्ठ सहायक व लिपिक ग्रेड द्वितीय की आवेदन प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है। 1411 पदों पर 30 मार्च से यह प्रक्रिया शुरू होनी थी। हालाँकि पाठ्यक्रम जारी किया जा चुका है। पहले चरण में लिखित परीक्षा व दूसरे चरण में गति व दक्षता परीक्षा होगी।
राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती सिलेबस
पहले चरण के पेपर में 3 पार्ट होंगे। दो घंटे का पेपर कुल 300 अंकों का होगा। पहले चरण के पेपर में हिंदी में संधि, संधि के भेद, संधि विच्छेद, समास, समास के भेद, विग्रह, सामसिक पदों की रचना, उपसर्ग, प्रत्यय व अन्य, अंग्रेजी में इंप्रूवमेंट ऑफ सेंटेंस, टेंस, एक्टिव एंड पैसिव वॉइस सहित अन्य सामान्य ज्ञान में करंट अफेयर्स, भूगोल, प्राकृतिक संसाधन, राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति पूछे जाएंगे।
दूसरे चरण की परीक्षा
इस चरण में टाइपिंग गति और दक्षता परीक्षा होगी। यह कंप्यूटर बेस्ड होगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहले में हिंदी और अंग्रेजी में स्पीड का टेस्ट होगा। दो पेपर 5-5 मिनट और 25-25 अंकों के होंगे। दूसर पेपर एफिशिएंसी टेस्ट का होगा। दस मिनट के इस टेस्ट के कुल 50 अंक होंगे। दोनों में 22.50 -22.50 अंक प्राप्त करने होंगे।
रिक्तियों की संख्या निम्न प्रकार हैं-
राजस्थान उच्च न्यायालय में रिक्तियां - कनिष्ठ न्यायिक सहायक (कुल 268 पद)
राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी में रिक्तियां - लिपिक (ग्रेड-II) (कुल 08 पद)
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में रिक्तियां - कनिष्ठ सहायक (कुल 18 पद)
जिला न्यायालयों में रिक्तियां - लिपिक (ग्रेड-II) (कुल 1056+61 पद)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में रिक्तियां - कनिष्ठ सहायक (कुल 333+16 पद)
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/2WLiHMV
0 comments:
Post a Comment