कार्यालय सीएमएचओ सुकमा (छत्तीसगढ़) ने हाल ही जिला अस्पताल, मातृ शिशु अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप स्वास्थ्य केन्दों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कुल 136 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को वॉक इन इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया है। इसमें शिशु रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, रेडियोग्राफर समेत विभिन्न पद शामिल हैं।
वॉक इन इंटरव्यू की तिथिः 23, 24 व 25 मार्च 2020
आवश्यक योग्यताः आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को 8वीं, 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही बहुद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त होने के अलावा MBBS किया होना चाहिए। साथ ही संबंधित पद के अनुसार डिप्लोमा या अन्य योग्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञापन देखें तथा अपनी योग्यता को परख लें।
चयनः शैक्षणिक योग्यता के अलावा कार्यानुभव, साक्षात्कार/ कौशल व लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों और प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/2QxAx1V
0 comments:
Post a Comment