LIC assistant prelims result 2019 : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) (LIC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा 30 और 31 अक्टूबर, 2019 को आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। एलआईसी सहायक मुख्य परीक्षा (LIC assistant Mains) 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 8000 पदों को भरा जाएगा।
LIC assistant prelims result : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं
-होमपेज खुलने पर Scroll करके नीचे जाएं, blue box में दिए गए ‘careers’ पर क्लिक करें
-‘recruitment of assistant’पर क्लिक करें, नया पेज खुलेगा, ‘next’ पर क्लिक करें
-एक और नया पेज खुलेगा, ‘preliminary result’ link दिए उस region पर क्लिक करें जिसके लिए आपने आवेदन किया था
-पीडीएफ फाइल खुलेगी, अपना रिजल्ट देखें
LIC assistant : मुख्य परीक्षा पैटर्न
एलआईसी सहायक मुख्य परीक्षा (LIC Assistant Mains exam) 200 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या उपलब्ध रिक्तियों के 20 गुना के बराबर होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी।
LIC assistant Mains s exam : सैलेरी
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को अतिरिक्त भत्तों सहित बेसिक सैलेरी के रूप में प्रतिमाह 14 हजार 435 रुपए दिए जाएंगे। कुल सैलेरी करीब 30 हजार रुपए होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2L97dfB
0 comments:
Post a Comment