Indian Navy Recruitment 2020 : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर अगस्त 2020 बैच के लिए नेवी सैलर 2700 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार Indian Navy AA (Sailor- Artificer Apprentice) या Indian Navy SSR (Sailor- Senior Secondary) बनने के इच्छुक हैं, वे वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हें। Indian Navy recruitment के लिए आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 18 नवंबर है।
Indian Navy Recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स
Sailor Senior Secondary : 2200 पद
Sailor Artificer Apprentice : 500 पद
Indian Navy Recruitment : पात्रता मानदंड
Indian Navy SSR : इच्छुक उम्मीदवारों ने गणित, भौतिकी और chemistry/computer/biology में से एक विषय के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास कर रखी हो।
Indian Navy AA : इच्छुक उम्मीदवारों ने कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ गणित और भौतिकी विषयों के साथ 12वीं क्लास पास कर रखी हो।
Indian Navy Recruitment : ऐसे करें अप्लाई
-नौसेना की आधिकाकिर वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर लॉग इन करें
-रजिस्टर ईमेल आईडी से लॉग इन कर Careers & Jobs’ tab पर क्लिक करें
-Complete Your Application Online Now पर क्लिक करें
-खुद की स्कैन फोटो अपलोड करें
-सबमिट करने से पहले फॉर्म को अच्छे से पढ़ लें
-फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
Indian Navy Sailor posts : चयन प्रक्रिया
सेलर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, Pulmonary function tests और मेडिकल परीक्षण के आधार पर होगा।
Indian Navy : सैलेरी
ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को प्रतिमाह 14 हजार 600 रुपए वजीफा के रूप में दिए जाएंगे। ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवारों को level 3 of the defence pay matrix में रखा जाएगा जिसके तहत उन्हें 21 हजार 700 से 69 हजार 100 रुपए दिए जाएंगे।
जरूरी तारीखें
-आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 8 नवंबर, 2019
-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 18 नवंबर, 2019
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JUVlNI
0 comments:
Post a Comment