opsc Civil Service notification 2019 : ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission) (OPSC) ने ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा 2019 (Odisha Civil Service examination 2019) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर, 2019 से शुरू होगी और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकेंगे। राज्य सरकार ग्रुप ए और बी सेवा के कुल 153 पदों को इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भरेगी। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की डिग्री होनी चाहिए।
OPSC Civil Service exam 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 153
पदवार रिक्तियां
-ओडिशा प्रशासनिक सेवा, ग्रेड ए (जूनियर ब्रांच) (Odisha Administrative Service, Grade A (Junior Branch) ) : 30
-ओडिशा राजस्व सेवा, ग्रुप बी (Odisha Revenue Service, Group B) : 82
-ओडिशा कराधान और लेखा सेवा, ग्रुप बी (Odisha Taxation and Accounts Service, Group-B) : 20
-ओडिशा पुलिस सेवा, ग्रुप ए (जूनियर ब्रांच) (Odisha Police Service, Grade A (Junior Branch)) : 9
-ओडिशा वित्त सेवा, ग्रुप ए (जूनियर ब्रांच) (Odisha Finance Service, Grade A (Junior Branch)) : 7
-ओडिशा सहकारी सेवा, ग्रुप बी (Odisha Co-operative Service, Group B) : 5
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को ओडिया भाषा पढऩी, बोलनी और लिखनी आती हो।
उम्र सीमा : 1 जनवरी, 2019 के अनुसार,उम्मीदवार की ऊपरी आयु सीमा 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में किए गए प्रदर्शन के आधार पर होगा।
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर लॉग इन कर 10 दिसंबर, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2NmnJdF
0 comments:
Post a Comment