Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

TNPSC veterinary assistant surgeon recruitment 2019 : 1141 पदों के लिए करें अप्लाई, सैलेरी 1.71 लाख रुपए

tnpsc veterinary assistant surgeon recruitment 2019 : तमिल नाडु लोक सेवा आयोग (Tamil Nadu Public Service Commission) (TNPSC) ने तमिल नाडु पशुपालन सेवा (Tamil Nadu Animal Husbandry Service) विभाग में पशु चिकित्सा सहायक सर्जन (veterinary assistant surgeon) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर है, हालांकि भुगतान लिंक 19 दिसंबर, 2019 तक एक्टिव रहेगा।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1 हजार 141 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 636 पदों को अस्थायी रूप से कार्यरत पशु चिकित्सा सहायक सर्जन द्वारा भरा जाएगा। नौकरी के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को 23 फरवरी, 2020 को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा।

TNPSC veterinary assistant surgeon recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार के पास undergraduate degree या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा : ऊपरी आयु सीमा 30 साल रखी गई है। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है।

TNPSC veterinary assistant surgeon recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘apply online’ पर क्लिक करें और दूसरा पेज खुलने पर भी ‘apply online’ पर क्लिक करें

-‘veterinary assistant surgeon’ के पास दिए गए ‘apply now’ पर क्लिक करें

-मूल जानकारी का उपयोग करके साइन-इन करें

-फॉर्म भरें, images अपलोड करें

-भुगतान करने के बाद सबमिट करें

TNPSC veterinary assistant surgeon recruitment 2019 : फीस
उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फीस के रूप में क्रमश: 150 और 200 रुपए अदा करने होंगे।

TNPSC veterinary assistant surgeon recruitment 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह सैलेरी के रूप में 55 हजार 500 से 1 लाख 75 हजार 700 रुपए के बीच मिलेंगे।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CYuXyp
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support