SBI SO Result 2019 : भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने विशेषज्ञ अधिकारी परीक्षा (specialist officer examination) घोषित कर दिया हैं। जो उम्मीदवार एसबीआई एसओ परीक्षा (स्क्चढ्ढ स्ह्र श्व3ड्डद्व) में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर देख सकते हैं। शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को general deputy manager (नियमित और संविदात्मक) और विशेष प्रबंधन कार्यकारी (special management executive) पदों के लिए आयोजित होने वाले इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
SBI SO Result 2019 : शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार और इंटरव्यू कार्यक्रम की लिस्ट जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों के marks बाद में जारी किए जाएंगे।
SBI Recruitment 2019
भारतीय स्टेट बैंक ने 6 से 25 सितंबर, 2019 तक विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officer) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। एसबीआई एसओ परीक्षा (SBI SO Exam) 20 अक्टूबर, 2019 को आयोजित की गई थी। अगर उम्मीदवार ने डिप्टी मैनेजर (deputy manager)पद के लिए आवेदन किया था तो उन्हें पहले परीक्षा और फिर इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2R0hOxk
0 comments:
Post a Comment