Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

HP Patwari admit card 2019 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

HP Patwari admit card 2019 : हिमाचल प्रदेश सरकार ने पटवारी (Patwari) पद के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा (recruitment exam) के लिए एडमिट कार्ड (admit card) या हॉल टिकट (hall ticket) जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा 17 नवंबर, 2019 को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। यह बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित पेपर होगा जिसमें सामान्य ज्ञान, अंकगणित, अंग्रेजी और हिंदी भाषा के सवाल शामिल होंगे। उम्मीदवारों को 90 मिनट में 100 प्रश्नों को हल करना होगा।

HP Patwari admit card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट hpshimla.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘what’s new’ सेक्शन में दिए गए ‘list of rill numbers for Patwari exam’ पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा, ‘download admit card format’ पर क्लिक करें

-प्रिंट आउट ले लें, डिटेल्स भरें और अपनी फोटो पेस्ट करें

-रोल नंबर लिस्ट से अपना रोल नंबर और परीक्षा स्थल की जानकारी देखें

परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होगी और उम्मीदवारों को नियमों के तहत काले बॉलपोइंट पेन से ही अपने उत्तर पर गोला करना होगा। उत्तर पर क्रॉस या टिक करने पर उसे गलत माना जाएगा। सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ साथ एक फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/32LKGLZ
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support