देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने पिछले साल 22 अक्टूबर को देश में रोज़गार मेला (Rozgar Mela) नाम से एक अभियान शुरू किया था। पीएम मोदी के इस अभियान के तहत देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरियाँ दी जाएंगी। पीएम मोदी ने देश में रोज़गार मेला की शुरुआत देश में रोज़गार बढ़ाने के अपने वादे को पूरा करने के लिए की थी। इस अभियान के तहत अब पीएम मोदी इस गुरूवार को एक बार देशवासियों को सरकारी नौकरियों की सौगात देने वाले हैं।
पीएम मोदी 71,000 लोगों को देंगे सरकारी नौकरी
पीएम मोदी इस गुरुवार यानी कि 13 अप्रैल को एक बार फिर रोज़गार मेला अभियान के तहत देशवासियों को सरकारी नौकरियों की सौगात देंगे। गुरुवार को पीएम मोदी देश के 71,000 लोगों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए यह काम करेंगे। पीएम मोदी इससे पहले भी रोज़गार मेला अभियान के तहत कई लोगों को सरकारी नौकरी दे चुके हैं। इस गुरूवार देश के अलग-अलग हिस्सों से नियुक्त लोगों को पीएम मोदी नियुक्ति पत्र देंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी सभी नियुक्त लोगों को संबोधित भी करेंगे।
यह भी पढ़ें- एलन मस्क के पीएम नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो करने के क्या हो सकते हैं मायने? 3 पॉइंट्स में समझें
किन पदों पर होगी नियुक्ति?
रोज़गार मेला के तहत नियुक्त किए गए नए 71,000 लोगों को विभ्भिन पदों पर नियुक्ति दी जाएंगी। इनमें ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई/सुपरवाइज़र, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, परिवीक्षाधीन अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे पद शामिल हैं।
कर्मयोगी प्रारंभ योजना का भी उठा सकेंगे लाभ
पीएम मोदी द्वारा 13 अप्रैल को जिन 71,000 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे, वो सभी कर्मयोगी प्रारंभ (Karmayogi Prarambh) योजना का लाभ भी उठा सकेंगे। कर्मयोगी प्रारंभ योजना एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है, जिसका लाभ विभ्भिन सरकारी विभागों में नियुक्त नए लोग उठा सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/41mSYIV
0 comments:
Post a Comment