BSF Recruitment 2023: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कांस्टेबल (HC) के 247 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बीएसएफ (Border Security Force) ने कुल 247 पदों के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है, जिनमें से 217 रिक्तियां एचसी रेडियो ऑपरेटर्स (RO) के लिए हैं और 30 एचसी रेडियो मैकेनिक्स (RM) के लिए उपलब्ध हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने की डेट 22 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी और आवेदन की लास्ट डेट 22 मई, 2023 है। आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में कम से कम 60% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही मैट्रिक के साथ दो साल का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का सर्टिफिकेट होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का रुख करें।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कांस्टेबल भर्ती, आयु -सीमा ?
सीमा सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल के 247 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 12 मई 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को भारत सरकार के नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
सीमा सुरक्षा बल भर्ती आवेदन तारीख ?
आवेदन करने की तिथि- 22 अप्रैल 2023
आवेदन करने की लास्ट डेट-12 मई 2023
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कांस्टेबल भर्ती, चयन प्रक्रिया ?
सीमा सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल के 247 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Recruitment 2023: यहां 31 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, नहीं देना होगा आवेदन शुल्क
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कांस्टेबल भर्ती, के लिए आवेदन कैसे करें ?
1. सबसे पहले अभ्यर्थी BSF की वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं।
2. यहां होमपेज पर, BSF Head Constable Recruitment 2023 वाले लिंक पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और रजिस्ट्रेशन करें।
4. फिर एप्लीकेशन फॉर्म में सभी विवरणों को भरें और सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
5. अंत में आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
6. भविष्य में जरूरत के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल कर रख लें।
यह भी पढ़ें- ICAI CA 2023: सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3ondyub
0 comments:
Post a Comment