CRPF Recruitment 2023:: सीआरपीएफ ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। भर्ती अधिसूचना के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर प्रधानाध्यापिका, शिक्षक और आया के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। जारी अधिसूचना के अनुसार टीचर की पोस्ट के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और प्राइमरी एजुकेशन में बीएड या दो साल का डिप्लोमा या बीटीसी या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए और आया पद के लिए हिंदी के साथ 5वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। चयनित उम्मीदवारों को पुलिस उप महानिरीक्षक, समूह केंद्र, सीआरपीएफ, दादरी रोड, सुतियाना, ग्रेटर नोएडा -201306 के मोंटेसरी स्कूल में अस्थायी और अनुबंध के आधार पर भर्ती किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का रुख करें।
आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता और पात्रता ?
हेडमिस्ट्रेस- उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
टीचर – 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आया – उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता ?
हेडमिस्ट्रेस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट और प्राइमरी एजुकेशन में बीएड/दो वर्ष का डिप्लोमा या बेसिक स्कूल में 5 वर्ष का टीचिंग अनुभव होना चाहिए। टीचर की पोस्ट के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और प्राइमरी एजुकेशन में बीएड या दो साल का डिप्लोमा या बीटीसी या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए और आया पद के लिए हिंदी के साथ 5वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें- पीजीटी और टीजीटी के 3120 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें डिटेल्स
CRPF Recruitment के लिए चयन प्रक्रिया ?
चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार 01 मई 2023 को सुबह 10 बजे कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ, दादरी, ग्रेटर नोएडा-201306 में आयोजित किया जाएगा।
आवेदन भेजने का पता ?
इन पदों पर नियुक्ति के लिए अपना आवेदन पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय, समूह केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, दादरी रोड, ग्रेटर नोएडा-201306 को भेज सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2023 शाम 4 बजे तक है।
यह भी पढ़ें- SSC CGL 2023: एसएससी सीजीएल के 7500 पदों के लिए देखें सिलेबस और एग्जाम पैटर्न
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/413iAu8
0 comments:
Post a Comment