SSC CGL Syllabus and Exam Pattern: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) परीक्षा 2023 के लिए 3 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। SSC CGL के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 3 मई, 2023 है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के विभिन्न पदों के लगभग 7500 रिक्तियों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी अपने आवेदन में ऑनलाइन माध्यम से 7 से 8 मई 2023 तक कनेक्शन भी कर सकेंगे। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टियर 1 सीबीटी परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन 7500 पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एसएससी सीजीएल 7500 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एसएससी सीजीएल 2023 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में जानना बेहद फायदेमंद साबित होगा।
एसएससी सीजीएल 2023 एग्जाम पैटर्न
1. एसएससी सीजीएल टियर 1 और टियर 2 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
2. एसएससी सीजीएल टियर 1, टियर 2 और टियर 3 परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
3. एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काट लिए जाएंगे।
4. एसएससी सीजीएल टियर 2 एग्जाम में प्रश्न पत्र-1और प्रश्न पत्र-2 सभी पदों के लिए अनिवार्य होंगे।
5. एसएससी सीजीएल टियर 2 एग्जाम में प्रश्न पत्र-3 केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जिन लोगों ने जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर और स्टैटिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड 2 के पदों पर आवेदन किया है।
6. एसएससी सीजीएल टियर 2 एग्जाम में प्रश्न पत्र-4 केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जिन लोगों ने असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर और असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन किया है।
यह भी पढ़ें- सीयूईटी यूजी 2023 के लिए 16 लाख से अधिक छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
एसएससी सीजीएल (SSC CGL) 2023 सिलेबस
एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी शुरू करने वाले छात्रों को विषयवार एसएससी सीजीएल पाठ्यक्रम के बारे में पता होना चाहिए। जिसमें 4 सेक्शन होंगे क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस।
टियर – 1
सामान्य बुद्धि और तर्क
सामान्य जागरूकता
मात्रात्मक रूझान
अंग्रेजी समझ
टियर – 2
पेपर- I- मात्रात्मक क्षमता
पेपर- II- अंग्रेजी भाषा और समझ
पेपर- III-सांख्यिकी
पेपर- IV- सामान्य अध्ययन-वित्त और अर्थशास्त्र
टियर – 3
अंग्रेजी में वर्णनात्मक पेपर
हिंदी में वर्णनात्मक पेपर
टियर – 4
डाटा एंट्री स्किल टेस्ट
कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (सीपीटी)
यह भी पढ़ें- जेईई (JEE) मेन्स 2023 एग्जाम कल से शुरू, इन बातों का रखें ध्यान
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3mbOrdm
0 comments:
Post a Comment