NTPC recruitment: नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (NTPC Limited) में भर्ती निकली है। एनटीपीसी लिमिटेड ने माइनिंग ओवरमैन, ओवरमैन मैकेनिकल सुपरवाइजर और अन्य पदों की 152 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (NTPC Limited) में ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 05 मई, 2023 निर्धारित है। एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 152 रिक्तियों में 84 पोस्ट माइनिंग ओवरमैन के पद के लिए हैं, 7 पोस्ट ओवरमैन के पद के लिए हैं, 22 पोस्ट मैकेनिकल सुपरवाइजर के पद के लिए हैं, 20 पोस्ट इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के पद के लिए हैं, 3 पोस्ट वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पद के लिए हैं, 9 पोस्ट खदान सर्वेक्षण के पद के लिए हैं और 7 पोस्ट खनन सरदार के पद के लिए हैं।
एनटीपीसी लिमिटेड भर्ती सैलरी ?
कैंडिडेट्स का चयन हो जाने के बाद माइनिंग सिरदार पद पर सिलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 40,000 रुपये है। अन्य बाकी पद के लिए सैलरी महीने के 50,000 रुपये है।
एनटीपीसी लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क ?
नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (NTPC Limited) में आवेदन करने के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें- ISRO YUVIKA 2023: इसरो यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम की सेकंड सिलेक्शन लिस्ट जारी, यहां देखें लिस्ट
एनटीपीसी लिमिटेड भर्ती के लिए सिलेक्शन ?
नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के बाद होगा, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद अंतिम चयन होगा।
एनटीपीसी लिमिटेड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।
यह भी पढ़ें- Recruitment 2023: परमाणु ऊर्जा विभाग ग्रुप सी के पदों पर भर्ती, 15 मई तक करें आवेदन
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/41UOeum
0 comments:
Post a Comment