Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

बिजली कंपनियों में टेक्निकल हेल्पर भर्ती के लिए आवेदन तिथि और आयु सीमा बढ़ी

जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम में राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की ओर से निकाली गई टेक्निकल हेल्पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की तारीख अब 31 जुलाई कर दी गई है। इन तीनों बिजली वितरण कंपनियों में टेक्निकल हेल्पर के 2433 पदों पर भर्ती की जा रही है। डिस्कॉम चेयरमेन आरजी गुप्ता के अनुसार वेबसाइट में तकनीकी कारणों से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे थे। इस वजह से आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है।

 

 

RAS प्री-एग्जाम सहित 18599 भर्तियों की खुली राह, दीपक उप्रेती बने RPSC चेयनमैन

 

 

आयु सीमा बढ़कर 31 साल हुई
जयपुर डिस्कॉम के सीपीओ राकेश शर्मा के मुताबिक डिस्कॉम में अब 31 साल तक के युवा टेक्निकल हेल्पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बारे मे सरकार की ओर से प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है। पहले टेक्निकल हेल्पर की आयु 18 से 28 साल थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 साल कर दिया गया है। इस बारे में डिस्कॉम की दलील है कि बिजली कंपनियों में 2013 के बाद भर्तियां नहीं निकली गई हैं इस वजह सभी खाली पदों को भरने के लिए ऐसा किया गया है।

 

PRO और अपीलीय प्राधिकारियों की निकलेंगी बंपर भर्तियां, सरकार ने जारी किया ये आदेश

 


3220 पदों की निकल चुकी है भर्तियां
इससे पहले राजस्थान की पांच सरकारी बिजली कंपनियों (RVUNL, RVVNL, JVVNL, JdVVNL, AVVNL) में RVUNL Recruitment 2018 के तहत गैर तकनीकी अधिकारी व मंत्रालयिक संवर्ग के 3220 पदों की भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए आॅनलाइन परीक्षा 4 जुलाई बुधवार से शुरू होकर 21 जुलाई 2018 तक चले। इस भर्ती की आखिरी परीक्षा जूनियर अकाउंटेंट्स के पदों की थी जो 21 जुलाई को आयोजित हो चुकी है। बिजली बोर्ड की इस भर्ती परीक्षा के लिए 1 लाख 98 हजार 21 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

 

वायुसेना भर्ती रैली 2018: 30 अगस्त से 5 सितंबर तक यहां पर करें आवेदन

 


इन पदों की भर्ती के लिए हुए एग्जाम—
लेखा अधिकारी— 42
कार्मिक अधिकारी — 27
सहायक कार्मिक अधिकारी— 67
कनिष्ठ विधि अधिकारी— 48
कनिष्ठ लेखाकार— 812
स्टेनोग्राफर— 114
क. स. व वाणिज्यिक स. — 2110



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LDcb2u
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support