Jharkhand JPSC Assistant Professor recruitment 2019 : झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर (assistant professor) की भर्ती प्रक्रिया 15 मई को बंद हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अंतिम तारीख तक रात 11.45 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार फीस 16 मई, 2019 (रात 11.45 बजे) तक जमा करवा सकते हैं, जबकि हार्ड कॉपी छ्वक्कस्ष्ट में 24 मई, 2019 (शाम 6 बजे) तक जमा करवा सकते हैं। इस आवेदन प्रक्रिया के तहत 262 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। हालांकि, परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है। चयनित उम्मीदवारों को दो सालों के लिए नियुक्ति दी जाएगी।
Jharkhand JPSC assistant professor recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : ञ्जश्वक्त नियमों के अनुसार, उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में स्नातकोत्तर योग्यता होनी चाहिए। इसके अतिरिक्ति, पात्र उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में संबंधित विषय में तीन साल जूनियर रेसिडेंट के तौर पर काम किया हो और मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में एक साल सीनियर रेसिडेंट के रूप में काम किया हो।
उम्र सीमा : पद के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 30 होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 45 साल रखी गई है। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 47 साल रखी गई है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 50 साल रखी गई है। आरक्षित श्रेणी की महिलाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा 48 साल रखी गई है। उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त, 2019 के अनुसार की जाएगी।
Jharkhand JPSC assistant professor recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘assistant professor in medical colleges of Jharkhand’ लिंक पर क्लिक करें
-लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा
-‘click here for online application’ लिंक पर क्लिक करें
-जानकारियां भरें, रजिस्ट करें
-रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर लॉग इन करें
-फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें
-फीस का भुगतान करें
-भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें
नोट : उम्मीदवारों को भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड कर उसक प्रिंट आउट लेने के बाद उसे शैक्षिक योग्यता, फीस भुगतान आदि के सबूत के साथ छ्वक्कस्ष्ट भेजना होगा। अगर किसी उम्मीदवार को कोई दिक्कत आती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 0651-2213009 पर संपर्क कर सकते हैं।
Jharkhand JPSC assistant professor recruitment 2019 : फीस
उम्मीदवारों को बैंक शुल्क के अतिरिक्त 600 रुपए फीस के रूप में अदा करने होंगे। आरक्षित श्रेणी और झारखंड के मूल निवासियों को फीस के रूप में 150 रुपए अदा करने होंगे।
Jharkhand JPSC assistant professor recruitment 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 15 हजार 600 से 39 हजार 100 रुपए मिलेंगे। ग्रेड पे के रूप में 6600 रुपए प्रतिमाह अतिरिक्ति मिलेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VDKO1q
0 comments:
Post a Comment