Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

NTA NET Admit Card 2019 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NTA NET Admit Card 2019 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) ने मंगलवार को NET exam के लिए UGC NET admit card जारी कर दिए। जो उम्मीदवार परीक्षा में बैठेंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर NTA NET admit card डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक त्UGC NET notification 2019 के अनुसार, NTA NET admit card डाउनलोड करने की तारीख 15 मई थी। हालांकि, तारीख को बाद में आगे बढ़ा दिया गया। एडमिट कार्ड सोमवार (27 मई) को जारी होने थे, लेकिन किसी कारणवश जारी नहीं हो सके।

NTA NET hall ticket 2019 : परीक्षा तारीखें
एजेंसी लिखित परीक्षा का आयोजन 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून को करेगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।

NTA NET admit card 201 : ऐसे डाउनलोड करें UGC NET hall ticket
-आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर NTA NET admit card link पर क्लिक (Click) करें

-अगले पेज पर NTA NET Admit Card 2019 के लिए परीक्षा डिटेल्स एंटर करें

-डिटेल्स सबमिट करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा हृञ्ज्र हृश्वञ्ज एडमिट कार्ड/हॉल टिकट

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

UGC NET hall ticket : पेपर पैटर्न
-Paper I और Paper II को पूरा करने के लिए 180 मिनट मिलेंगे

-Paper I और Paper II के बीच कोई ब्रेक नहीं मिलेगा

-Paper I में 100 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे

-Paper II में 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे

-परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी - पहली पारी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी, जबकि दूसरी पारी में परीक्षा दोपहर 2.30 बजे शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चलेगी।

-परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2HFFdib
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support