Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

RPSC: बड़ी खबर! अभ्यर्थियों को मिलेगा ऑनलाइन संशोधन का मौका, ये है पूरी खबर

अदालत में बढ़ते मामलों को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग में गठित प्री-लिटिगेशन कमेटी की गुरुवार को बैठक हुई। इसमें 52 प्रकरणों की सुनवाई की गई। कमेटी अभ्यर्थियों को विभिन्न अभ्यावेदन में ऑनलाइन संशोधन का मौका देगी। इसकी जल्द सूचना जारी की जाएगी। प्रत्येक भर्ती परीक्षा से पहले आयोग विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन लेता है। कई अभ्यर्थी शैक्षिक दस्तावेज अधूरे लगाते हैं। इन बिन्दुओं के आधार आयोग को आवेदन निरस्त करने पड़ते हैं। कई अभ्यर्थी न्यायालय में याचिकाएं लगाते हैं। लिहाजा आयोग ने सदस्य डॉ. शिवसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में प्री-लिटिगेशन कमेटी गठित की गई है।

52 प्रकरणों की सुनवाई
डॉ. शिवसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बुधवार को 52 प्रकरणों की सुनवाई हुई। इनमें से 29 प्रकरणों में नियमानुसार विभिन्न प्रकार के वर्ग परिवर्तन, जन्म तिथि, पता, शैक्षणिक योग्यता और अन्य में फुल कमीशन की 24 अप्रेल को आयोजित बैठक के अनुसार ऑनलाईन संशोधन परिवर्तन को मंजूरी दी गई। उच्च न्यायालय के चार न्यायिक प्रकरण भी समिति के समक्ष रखे गए। इन अभ्यावेदनों का भी समिति ने निस्तारण किया गया। भविष्य में भी प्री-लिटिगेशन समिति की बैठक नियमित अन्तराल में होगी।

संशोधन का मौका
संयुक्त सचिव दीप्ति शर्मा ने बताया कि आयोग जल्द प्रेस विज्ञप्ति जारी करेगा। साथ ही प्री-लिटिगेशन समिति के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों सात दिन की अवधि में में अनुमत ऑनलाईन संशोधन के लिए सूचित किया जाएगा। अभ्यर्थियों से प्राप्त परिवेदना/शिकायतों पर प्रि-लिटिगेशन नियमित चर्चा करेगी।

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 का मामला, आयोग करेगा खंडपीठ में अपील
RAS Pre परीक्षा-2018 का परिणाम दुबारा जारी करने के आदेश के खिलाफ राजस्थान लोक सेवा आयोग हाइकोर्ट की खंडपीठ में अपील करेगा। फुल कमीशन की बैठक और विधिक राय के बाद यह फैसला लिया गया है। हाइकोर्ट की एकल पीठ ने हाल ही अप्रेल में आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 के प्रश्न संख्या 11 और 22 को हटाने सहित नए सिरे से परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे। इसको लेकर 24 अप्रेल को आयोग की फुल कमीशन की बैठक हुई थी।

कमीशन ने महाधिवक्ता सहित आयोग के विधि सलाहकार, अधिवक्ता से विधिक राय लेने की अनुशंसा की। बीते दो-तीन से आयोग विधिक राय लेने में जुटा था। यह प्रक्रिया पूरी हो गई है। सचिव के. के. शर्मा ने बताया कि आयोग ने हाइकोर्ट की खंडपीठ में याचिका दायर करने का फैसला किया है।

सिरदर्द बनी आरएएस 2018 परीक्षा
आरएएस-2018 परीक्षा शुरुआत से आयोग के लिए सिरदर्द बनी हुई है। परीक्षा पिछले साल 5 अगस्त को कराई गई थी। 23 अक्टूबर को देर रात नतीजा जारी किया गया। इसकी कट ऑफ को लेकर सुरज्ञान सिंह और अन्य ने याचिका लगाई। हाइकोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का विस्तारित परिणाम निकाला। इसमें 7145 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया। बीते दिनों ही हाईकोर्ट ने मुख्य परीक्षा परिणाम जारी करने पर रोक लगाई थी। मालूम हो कि 1017 पदों की भर्ती के लिए आरएएस 2018 की परीक्षा कराई गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IU87gn
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support