SSC CHSL recruitment 2018 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने संयुक्त हायर सेकेंडरी लेवल (Combined Higher Secondary Level) (CHSL) परीक्षा 2018 के लिए अस्थायी रिक्ति विवरण जारी किया है। शनिवार को जारी नवीनतम नोटिस के अनुसार, परीक्षा के जरिए 5 हजार 790 पदों को भरा जाएगा। प्रत्येक CHSL Exam की तरह, CHSL 2018 too में भी उम्मीदवारों को दो परीक्षाओं में शामिल होना होगा। पहले स्तर की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और 1 से 26 जून, 2019 तक आयोजित होगी। CHSL 2018 tier-II परीक्षा वर्णनात्मक होगी और 29 सितंबर, 2019 को आयोति होगी।
SSC CHSL recruitment 2019 : सैलेरी
LDC और JSA पदों के लिए उम्मीदवारों को 1900 रुपए के ग्रेड पे के अलावा 5200 से 20 हजार 200 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। वहीं, PA, SA पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 2400 रुपए के ग्रेड पे के अलावा 5200 से 20 हजार 200 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। DEOर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 2400 रुपए के ग्रेड पे के अलावा 5200 से 20 हजार 200 रुपए मासिक वेतन मिलेगा।
इस बीच SSC ने SSC CHSL 2019 के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी है। नवीनतम CHSL exam के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हो गई है और परीक्षा 1 जुलाई को शुरू होकर 26 जुलाई, 2019 को संपन्न हो जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VJbdus
0 comments:
Post a Comment