Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

RRB JE recruitment 2019 : इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा

rrb JE recruitment 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) (JE) पदों के लिए 22 मई, 2019 से भर्ती परीक्षा (recruitment examination) का आयोजन करेगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के पहले स्टेज में उम्मीदवारों को 90 मिनट में 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। दिव्यांग उम्मीदवारों को मददगार के साथ प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 120 मिनट मिलेंगे। प्रश्न वस्तुनिष्ठ (objective) और बहुविकल्पीय (multiple-choice) आधारित होंगे।

RRB की वेबसाइटों पर अपनलोड किए गए नोटिस के अनुसार,उम्मीदवार प्रश्नों को अंग्रेजी और आवेदन करते वक्त भरी गई भाषा में देख सकेंगे। अगर अंग्रेजी और आवेदन करते वक्त दी गई भाषा के प्रश्नों में कोई आपत्ति होती है तो अंग्रेजी में पूछे गए प्रश्न को सही माना जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को जल्द जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार क्रक्रक्च की संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइटों से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।

ये है आधिकारिक वेबसाइटों की लिस्ट
RRB Bilaspur : (rrbbilaspur.gov.in)

RRB Bhubaneshwar : (rrrbbbs.gov.in)

RRB Chandigarh : (rrbcdg.gov.in)

RRB Ajmer : (rrbajmer.gov.in)

RRB Chennai : (rrbchennai.gov.in)

RRB Gorakhpur : (rrbguwahati.gov.in)

RRB Siliguri : (rrbsiliguri.org)

RRB Thiruvananthapuram : (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

RRB Ranchi : (rrbranchi.gov.in)

RRB Secunderabad : (rrbsecunderabad.nic.in)

RRB Ahmedabad : (rrbahmedabad.gov.in)

RRB Allahabad : (rrbald.gov.in)

RRB Bangalore : (rrbbnc.gov.in)

RRB Bhopal : (rrbbpl.nic.in)

RRB Guwahati : (rrbguwahati.gov.in)

RRB Jammu : (rrbjammu.nic.in)

RRB Kolkata : (rrbkolkata.gov.in)

RRB Malda : (rrbmalda.gov.in)

RRB Mumbai : (rrbmumbai.gov.in)

RRB Muzaffarpur : (rrbmuzaffarpur.gov.in)

RRB Patna : (rrbpatna.gov.in)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2YcBmPa
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support