भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने देशभर में स्थित अपने विविध कार्यालयों में प्रशिक्षु विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। उत्तर क्षेत्र, नई दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में प्रशिक्षु विकास अधिकारियों के प्रस्तावित रिक्त पदों की संख्या 1130 हैं।
आवश्यक पात्रताः आवेदन करने हेतु आवेदक को किसी भी विषय में स्नातक अथवा भारतीय बीमा संस्थान, मुंबई से फेलोशिप प्राप्त होना चाहिए।
परिश्रमिक व हितलाभः अनुमानित रुपए 34,503/- प्रतिमाह की वृत्तिका प्रशिक्षण अवधि के दौरान दी जाएगी। परिवीक्षाधीन विकास अधिकारी के रूप में नियुक्ति पर मूल वेतन रू. 21,865/- प्रतिमाह (कर्मचारी वर्ग के उम्मीदवार के अलावा) वेतनमान रु. 21865/-1340(2)-24545-1580(2)-27705-1610(17)-55075 के तहत एवं अन्य स्वीकार्य भत्ते नियमानुसार देय होंगे। कुल वित्तलब्धी "ए" वर्ग शहर में अनुमानित रुपए 37,345/- प्रतिमाह होगी।
अन्य सुविधाएं: ग्रेच्युएटी, Defined Contributory Pension Scheme, अवकाश यात्रा रियायत, चिकित्सा हितलाभ, समूह बीमा, समूह वैयक्तिक दुर्घटना बीमा, वाहन अग्रिम (दो पहिया/ चार पहिया) नियमानुसार देय होगा तथा ब्रीफकेस/ लैदर बैग की लागत प्रतिपूर्ति, मोबाइल हैंडसेट एवं दैनिक समाचारपत्र की आपू्र्ति नियमानुसार देय होगी। सेवा में स्थायीकरण के पश्चात आकर्षक विपणन प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन योजना लागू होगी।
आवेदन पत्र के पंजीकरण की अंतिम तिथिः 09 जून 2019
अधिक जानकारी के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट http://licindia.in/ अथवा http://licindia.in/Bottom-Links/careers देखें अथवा एलआईसी की नजदीकी शाखा/ मण्डल कार्यालय से सम्पर्क करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Hr6Vzb
0 comments:
Post a Comment