DRDO CEPTAM A&A Admit Card 2019: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन सेंटर फॉर पर्सनेल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) एडमिन एंड अलाइड (A & A) कैडर टीयर- I परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। DRDO ने एडमिन एंड अलाइड (A & A) कैडर के तहत विभिन्न पदों के लिए 224 रिक्तियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। DRDO CEPTAM (A & A) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) - 17 से 23 नवंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://bit.ly/2JTA9aQ से अपना रोल नंबर / पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि / पासवर्ड दर्ज करके DRDO CEPTAM A & A एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, या नीचे दिए गए लिंक से एडमिट कार्ड के पेज पर जा सकते हैं।
DRDO CEPTAM (A & A) CBT-I Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
इस भर्ती के जरिए आशुलिपिक ग्रेड- II, प्रशासनिक सहायक-'ए ', स्टोर असिस्टेंट-'ए', सुरक्षा सहायक-'ए ', क्लर्क (कैंटीन मैनेजर ग्रेड- III), असिस्ट हलवाई-कम-कुक, वाहन ऑपरेटर-' ए ', फायर इंजन ड्राइवर-'ए' और फायरमैन के पदों को भरा जाएगा। परीक्षा की तारीख, समय और स्थान एडमिट कार्ड पर दिया जाएगा। ई-एडमिट कार्ड डीआरडीओ की वेबसाइट (http://bit.ly/2WEzIZL) पर डाउनलोड / प्रिंट के लिए उपलब्ध है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एडमिट कार्ड, डाक से नहीं भेजे जाएंगे।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में टीयर- I (CBT) और टियर- II (व्यापार / कौशल / शारीरिक दक्षता और क्षमता परीक्षण, जहां कहीं भी लागू हो) शामिल होंगे।
आवश्यकता के अनुसार टीयर- I (CBT) के स्कोर को नॉर्मलाइज किया जा सकता है। टीयर- I (CBT) में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार-बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी होगा। टीयर- I परीक्षा प्रोविजनल सेलेक्शन और टीयर- II (ट्रेड / स्किल / फिजिकल फिटनेस और कैपेबिलिटी टेस्ट, जहां भी लागू हो) के लिए योग्यता परीक्षण है।
DRDO CEPTAM (A & A) Admit Card 2019 ऐसे करें डाउनलोड
1) DRDO की आधिकारिक वेबसाइट - http://bit.ly/2JTA9aQ पर लॉग इन करें
2) होम पेज पर DRDO admit card 2019 ’लिंक पर क्लिक करें
3) अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
4) 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें
5) DRDO CEPTAM हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, सभी विवरणों को ध्यान से देखें
6) एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2NNjKpl
0 comments:
Post a Comment