पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है, बिहार पुलिस ने 21 हजार से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी निकाली है, जिसमें 12 वीं पास युवा भी अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती की शुरुआत 20 जून से हो चुकी है, जिसमें अप्लाई करने के अंतिम तारीख 20 जुलाई है। यानी आपको अप्लाई करने के लिए एक माह का मौका मिल रहा है।
बिहार पुलिस ने 18 से 25 साल तक के युवाओं के लिए 21391 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है, इस भर्ती में 12 वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती में जनरल कैटेगिरी के लिए 8556, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2140 पद, अनुसूचित जाति के लिए 3400 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 228 पद, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 655 पद और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 3842 पद व पिछड़ाव वर्ग ट्रांसजेंडर (56) सहित 2570 पद, इस प्रकार कुल 21391 पदों पर भर्ती निकाली है।
मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा चयन
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा, जो कैंडिडेट्स एग्जाम में पास हो जाएंगे, उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जो युवा लिखित परीक्षा में 30 फीसदी अंक भी हासिल नहीं कर पाएंगे, उन्हें फिजिकल फिटनेस एग्जाम के लिए भी नहीं बुलाया जाएगा। लिखित एग्जाम 2 घंटे की होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक उत्तर का एक नंबर मिलेगा।
675 रुपए होगी फीस जमा
कैंडिडेट्स पुलिस विभाग में भर्ती के लिए इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं, इस भर्ती में बिहार के मूल निवासी अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं राज्य के बाहर के कैंडिडेट्स के लिए फीस 675 रुपए होगी, जबकि बिहार के मूल निवासी, एससी, एसटी, सभी वर्ग की महिला, कैंडिडेट व थर्ड जेंडर कैंडिडेट के लिए 180 रुपए फीस रहेगी।
ये होनी चाहिए हाइट
-जनरल व पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए हाईट 165 सेेंटीमीटर।
-अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए 160 सेंटीमीटर।
-अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए 160 सेंटीमीटर
जानिये कितना होना चाहिए सीना
जनरल व पिछड़ा वर्ग पुरुषों के लिए बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर, फुलाकर 86 सेंटीमीटर।
-अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए 81 सेंटीमीटर , फुलाकर 86 सेंटीमीटर।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर, फुलाकर 84 सेंटीमीटर होना चाहिए।
6 मिनट में 1.6 किलोमीटर होनी चाहिए दौड़
इसी के साथ पुलिस विभाग में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की रनिंग भी बहुत जरूरी होती है, सभी कैटेगिरी के पुरुषों के लिए 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ जरूरी है, अगर कोई इस दौड़ को 5 मिनट से कम में पूरा करता है तो उसे 50 अंक, 5 मिनट के ऊपर 20 सेकेंड तक 40 अंक, 40 सेकेंड तक 30 अंक, 4 सेकेंड से अधिक और 6 मिनट तक के 20 अंक मिलेंगे। 6 मिनट से अधिक समय लेने वाले कैंडिडेट्स को इस भर्ती में असफल घोषित कर दिया जाएगा। यहीं दौड़ महिलाओं के लिए 5 मिनट में एक किलोमीटर रहेगी। जिसमें 4 मिनट से कम के 50 अंक, 4 मिनट 20 सेकेेंंड होने पर 40 अंक, 40 सेकेंड होने पर 30 अंक, 4 मिनट 40 सेकेंड से अधिक और 5 मिनट तक होने पर 20 अंक मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : IIT गुवाहाटी में निकली Junior Technical Superintendent और junior assistant की भर्ती
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/46rm0ue
0 comments:
Post a Comment