Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

NHAI Recruitment: नशनल हईव अथरट म डपट मनजर क पद पर भरत दख डटलस

उप प्रबंधक के 50 पदों पर मौका

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने उप प्रबंधक (तकनीकी) के 50 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक कर रखी हो और आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं हो, आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर 30 जून (शाम 6 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।


न्यूनतम योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होना चाहिए। इसके लिए आवेदक को नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेना चाहिए।

 

आयु सीमा में छूट:

आवेदक की आयु विज्ञापन की अंतिम तिथि को 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

 

 

 

यहां देखें डिटेल नोटिफिकेशन
आनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन में समस्या हो तो यहां करें संपर्क

Phone No.:- 011-25074100/200
Extn No./Mobile No. :- 1317/2516
Email Id. :- recruitment@nhai.org
Technical Assistance Extn No.:- 1028

--------------------------------------------------------

 

Govt Jobs 2023: केंद्र और राज्य के कई विभागों में निकली सरकारी नौकरी, देखें JOB LIST

govt-job.png

ट्रेंडिंग कोर्सः रोबोटिक इंजीनियरिंग में बनाएं कॅरियर

मौजूदा दौर में रोबोटिक्स तेजी से आगे बढ़ रहे कॅरियर में से एक है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ किफायती और उपयोगी प्रोडक्ट्स बनाने में रोबोटिक्स इंजीनियर अहम भूमिका निभाते हैं। रोबोटिक्स, छात्रों और उद्यमियों के लिए कई नए अवसर पैदा कर रहा है। ऑटोमोटिव इंडस्ट्री, परमाणु ऊर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष, निर्माण, धातु और कपड़ा आदि में रोबोटिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है।

 

 

यह है जरूरी योग्यता

इस क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करनी होगी। इसके बाद मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, बीई या कंप्यूटर साइंस में कोर्स कर सकते हैं। रोबोटिक्स एमएस करने के लिए कई विदेशी यूनिवर्सिटी में अच्छे अवसर मिल सकते हैं।

 

 

यहां से कर सकते हैं कोर्स

यूनिवर्सिटी

जॉब ऑप्शन

आइआइटी हैदराबाद

रिसर्च एंड डेवलपमेंट
आइआइटी कानपुर मैन्युफैक्चरिंग एंड टेस्टिंग
आइआइटी मुंबई रोबोटिक्स डिजाइन
आइआइटी गुवाहाटी रोबोट सिस्टम इंजीनियर
आइआइटी दिल्ली रोबोट टेस्ट इंजीनियर
आइआइटी मद्रास ऑटोमेटेड प्रोडक्ट
आइआइटी रुड़की डिजाइन इंजीनियर
account2.png

एग्जाम गाइड

1. पशुओं.....

1. पशुओं के लिए भारत के पहले इन विट्रो फर्टिलाइजेशन मोबाइल यूनिट की शुरुआत किस राज्य से की गई?

(अ) बिहार (ब) गुजरात
(स) आंध्र प्रदेश (द) उत्तर प्रदेश

2. किस भारतीय-अमरीकी को यूएस की फाइनेंस एजेंसी में डिप्टी सीईओ के पद पर नामित किया गया है?

(अ) निशा बिस्वाल (ब) सोनिया शाह
(स) जानकी राम (द) अमिता कानेकर

3. निम्न में से किस अंतरिक्ष एजेंसी ने हाई-रिजॉल्यूशन एयर क्वालिटी कंट्रोल इंस्ट्रूमेंट लांच किया है?

(अ) इसरो (ब) डीआरडीओ
(स) नासा (द) इनमें से कोई नहीं

4. हाल ही किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने के लिए ‘साहस’ पहल शुरू की है?

(अ) केरल (ब) असम
(स) तेलंगाना (द) अरुणाचल प्रदेश

5. मध्यप्रदेश का पहला मातृ दुग्ध बैंक निम्न में से किस जिले में है?

(अ) उज्जैन (ब) होशंगाबाद
(स) जबलपुर (द) सागर

 

करियर और जॉब से जुड़ी जानकारी के लिए देखें patrika.com/jobs/

Govt Jobs: हेल्थ डिपार्टमेंट में निकली 12वीं पास के लिए वैकेंसी, 85,500 तक मिलेगी सैलरी
Police Recruitment : पुलिस में ASI बनने का मौका, आज ही करें आवेदन
MP में निकली कॉमर्स ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी, PSC से होगा सिलेक्शन
NEET Counselling 2023: रिजल्ट के बाद एडमिशन के लिए काउंसलिंग, यह हैं देश के टॉप-10 मेडिकल कॉलेज
MHT CET: महाराष्ट्र सीइटी रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग की तारीखें जारी, यहां देखें चार्ट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3oYU7c8
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support