Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Constable Recruitment 2023: पुलिस में 21391 पदों पर भर्ती, किसी भी राज्य के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

Bihar Police Constable Recruitment 2023: पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बार फिर अच्छा मौका मिला है। पुलिस विभाग में कांस्टेबल की बंपर वैकेंसी निकली है। बिहार राज्य के गृह विभाग में 21391 पदों पर भर्ती के लिए बिहार केंद्रीय चयन परिषद परीक्षा आयोजित कर रहा है। इस परीक्षा में बिहार के अलावा अन्य राज्यों के युवा भी आवेदन कर पाएंगे। आवेदन सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड आफ कांस्टेबल की वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। अंतिम तारीख 20 जुलाई है।

बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों पर भर्ती निकाली गई है।यह परीक्षा केंद्रीय चयन परिषद आयोजित करेगी। 20 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जो 20 जुलाई तक चलेगी। पुलिस में भर्ती के का इंतजार कर रहे युवा csbc.bih.nic.in के जरिए आवेदन कर पाएंगे। इसमें 12वीं पास युवा आवेदन कर पाएंगे। परीक्षा 10वीं के स्तर का होगा। चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें चयन के बाद 21,700 से 69100 के वेतनमान पर नियुक्ति दी जाएगी।

 

यहां देखें आफिशियल नोटिफिकेशन
www.csbc.bih.nic.in

 

 

पदों का विवरण

सामान्य वर्ग

8556
ईडब्ल्यूएस 2140
अनुसूचित जाति 3400
अनुसूचित जनजाति 228
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 3842
पिछड़ा वर्ग (56 ट्रांसजेंडर सहित) 2570
पिछड़े वर्गों की महिलाएं 655
कुल पदों की संख्या 21391

 

 

आयु सीमा

अनारक्षित वर्ग के पुरुषों और महिलाओं के लिए कम से कम 18 वर्ष की आयु पूरी करना जरूरी है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है। बिहार राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जा रही है।

 

योग्यता

सिपाही बनने के लिए कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। अन्य राज्यों के युवा भी इस परीक्षा में आवेदन कर पाएंगे। हालांकि इन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाएगा।

 

police11.png

बनेगी मेरिट लिस्ट

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पहले लिखित परीक्षा होगी, जिसमें शॉर्ट लिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को केवल फिजिकल टेस्ट देना होगा। इसमें क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। लिखित परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। कुल 100 प्रश्न होंगे और हर सही जवाब पर एक नंबर दिए जाएंगे। लिखित परीक्षा 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए असफल माना जाएगा। इसलिए लिखित परीक्षा क्लीयर करना बेहद जरूरी है।

 

 

शारीरिक दक्षता

(1) लंबाई
सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए कम से कम 165 सेमी।
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए कम से कम 160 सेमी।
अनूसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए कम से कम 160 सेमी

(2) सीना
अनारक्षित वर्ग और पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए कम से कम 81 सेमी।
सीना फुलाकर 86 सेमी होना अनिवार्य है।
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए कम से कम 81 सेमी।
सीना फुलाने के बाद 5 सेमी का अंतर अनिवार्य।
अजा और अजजा के पुरुषों के लिए 79 सेमी।
सीना फुलाकर 84 सेमी न्यूनतम।
महिला उम्मीदवारों के मामले में कम से कम वजन 48 किलोग्राम होना जरूरी।

 

 

शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंक

दूसरे चरण में दौड़ के लिए 50 अंक।
सभी वर्गों के पुरुषों के लिए 1.6 किमी की दौड़ 6 मिनट में पूरी करना होगी।
5 मिनट से कम पर 50 अंक
5 मिनट 20 सेकंड से ज्यादा और 5 मिनट 44 सेकंड तक 30 अंक।
5 मिनट 40 सेकंड से अधिक और 6 मिनट तक 20 अंक मिलेंगे।
6 मिनट से अधिक समय लगाने वाले पुरुष रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।

 

महिलाओं के लिए दौड़

सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 1 किमी की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी है।
4 मिनट से कम पर 50 अंक।
4 मिनट 20 सेकंड तक 40 नंबर।
4 मिनट 40 सेकंड तक 30 अंक।
4 मिनट 40 सेकंड से 5 मिनट तक 20 नंबर।
5 मिनट से अधिक समय लगाने वाली महिलाएं रिजेक्ट हो जाएंगी।

 

गोला फेंक

पुरुषों के लिए गोला फेंक के 25 नंबर
सभी वर्ग के पुरुषों के लिए 16 पौंड वजनी गोला 16 फीट तक फेंकना है।
16 फीट से 17 फीट तक 9 नंबर।
17 फीट से ज्यादा 18 फीट तक 13 नंबर।
18 से 19 फीट तक 17 नंबर।
19 से 20 फीट तक 21 नंबर।
20 से ज्यादा 25 नंबर दिए जाएंगे।
16 फीट से कम होने पर रिजल्ट कर दिए जाएंगे।

 

महिलाओं के लिए गोला फेंक के 25 नंबर

महिलाओं को 12 पौंड का गोला 12 फीट तक फेंकना है।
12 फीट से 13 फीट तक 9 नंबर।
13 फीट से 14 फीट तक 13 नंबर।
14 से 15 फीट तक 17 नंबर।
15 से 16 फीट तक 21 नंबर।
16 फीट से अधिक 15 नंबर दिए जाएंगे।
12 फीट से कम फेंकने पर रिजेक्ट कर दिया जाएगा।


ऊंची कूद के मिलेंगे 25 नंबर

सभी वर्गों के पुरुषों को कम से कम 4 फीट ऊंचाई तक कूदना है।
4 फीट तक 13 अंक।
4 फीट 4 इंच 17 नंबर।
4 फीट 8 इंच 21 नंबर
5 फीट पर 25 नंबर
4 फीट से कम कूदने वालों को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

 

महिलाओं को तीन फीट कूदना अनिवार्य

3 फीट तक कूदने पर 13 नंबर।
3 फीट 4 इंच तक 17 नंबर।
3 फीट 8 इंच तक 21 नंबर
4 फीट पर 25 अंक।


675 रुपए फीस

0 बिहाल के मूल निवासी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, इडब्ल्यूएस कोटे के उम्मीदवार और सामान्य वर्ग और बिहार के बाहर से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन के साथ शुल्क 675 रुपए देना होगा।
0 बिहार के मूल निवासी एससी, एसटी सभी वर्ग की महिलाएं, थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए 180 रुपए फीस देना होगी।
0 फीस नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से आनलाइन दी जा सकेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/43yZo94
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support