गोवा में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। गोवा सरकार ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें छोटे से कर्मचारी से लेकर बड़े पदों पर भर्ती की जा रही है। यह भर्ती गोवा सरकार के कई विभागों में की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 23 जून, 26 जून और दो जुलाई है। अधिक जानकारी के लिए गोवा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट cbes.goa.gov.in/advertisement का अवलोकन जरूर कर लें।
क्लर्क/टाइपिस्ट- 9 पद
गोवा एग्लीकल्चरल प्रोड्यूस एंड लाइव स्टाक मार्केटिंग बोर्ड (THE GOA AGRICULTURAL PRODUCE AND LIVESTOCK MARKETING BOARD) में क्लर्क/टाइपिस्ट के 9 पदों पर भर्ती हो रही है। 9 पदों में से 3 पद सामान्य के हैं। 3 पद ओबीसी, एक पद एसटी, एक पद इडब्ल्यूएस, एक पद पीडब्ल्यूडी के लिए आरक्षित है। 45 साल अधिकतम आयु सीमा है, वहीं इस पद पर एल-2 5200 से 20200 ग्रेड पे 1900 का वेतनमान दिया जाएगा। इस पद से संबंधित योग्यता के लिए यहां क्लिक करें Click
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 1 पद
गोवा एग्रीकल्चरल डिपार्टमेंट (THE GOA AGRICULTURAL PRODUCE AND LIVESTOCK MARKETING BOARD) में मल्टी टास्किंग स्टाफ का एक पद ओबीसी उम्मीदवार से भरा जाएगा। इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल है। और वेतनमान एल-1 5200-20200 ग्रेड पे रुपए 1800/- रुपए दिया जाएगा। 20 जून से एप्लीकेशन जमा करना शुरू हो गया है। वहीं 3 जुलाई अंतिम तारीख है। इस पद की क्वालिफिकेशन जानने के लिए देखें यहां Click करें।
जूनियर इंस्पेक्टर -1 पद
गोवा सरकार के खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड में जूनियर इंस्पेक्टर के एक पद को भरना है। यह पद सामान्य वर्ग के लिए है। अधिकतम आयु सीमा 45 साल है। वहीं इस पद के लिए लेवल 2 का वेतनमान दिया जाएगा। 15 जून से इसके लिए आवेदन जमा किए जा रहे हैं। दो जुलाई अंतिम तारीख है।
ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर-1 पद
गोवा सरकार के पर्सनल विभाग में पीडब्ल्यूडी के लिए आरक्षित एक पद पर ब्लाक डेवलपमेंट आफिसर की भर्ती होना है। अधिकतम 45 साल आयु रखी गई है। वहीं इस पद के लिए मैट्रिक्स लेवल 7 का वेतनमान दिया जाएगा। इस पद की योग्यता से संबंधित इस लिंक पर क्लिक (click) करें।
साइंटिफिक असिस्टेंट- फोटोग्रॉफर
गोवा पुलिस की फारेंसिंग लैबोरेटरी में साइंटिफिक असिस्टेंट कम फोटोग्राफर (Scientific Assistant cum Photographer in Forensic Science Laboratory) के एक पद पर यह भर्ती की जा रही है। यह पद सामान्य श्रेणी के लिए है। 23 जून को इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है। इस पद के लिए पे मेट्रिक्स लेवल 6 का वेतनमान दिया जाएगा।
प्लानिंग ऑफिसर- 1 पद
गोवा सरकार के डायरेक्टोरेट ऑफ इंडस्ट्रीय ट्रेड एंड कॉमर्स विभाग में प्लानिंग ऑफिसर का एक पद खाली है। सामान्य वर्ग के एक पद पर भर्ती की जा रही है। 45 साल से कम आयु के अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं। चयन के बाद मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत 9300-34800 +4600 (संशोधित) वेतनमान दिया जाएगा। अंतिम तारीख 23 जून है।
LDC- एक पद
गोवा खादी एंड विलेज इंड्रस्ट्रीज बोर्ड में एलडीसी (Lower Division Clerk) के एक पद पर यह भर्ती की जा रही है। यह पद ओबीसी के लिए आरक्षित है। इस पद पर लेवल 2 का वेतनमान दिया जाएगा। फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 2 जुलाई 2023 है।
स्टेटिस्टिकल ऑफिसर -2 पद
डायरेक्टरोरेट ऑफ प्लानिंग स्टेटिस्टिक्स एंड एवेलूशन विभाग में स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (Statistical Officer) के दो पदों पर भर्ती की जा रही है। यह दोनों ही पद सामान्य वर्ग के लिए है। अधिकतम 45 साल से कम आयु वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए वेतनमान 9300-34800 + 4600/- (संशोधित) मैट्रिक्स लेवल 7 वेतनमान दिया जाएगा। इस पद पर आवेदन की अंतिम तारीख 23 जून है।
इंशुरेंस मेडिकल ऑफिसर -1 पद
गोवा सरकार के लेबर डिपार्टमेंट में इंशुरेंस मेडिकल आफिसर के एक पद पर यह भर्ती की जा रही है। इस में 45 साल से कम आयु के पीडब्ल्यूडी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। वेतनमान 15600-39, 100+5400 (संशोधित) मैक्ट्रिक्स लेवल 10 का वेतनमान दिया जाएगा। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए देखें नोटिफिकेशन। यहां click करें।
इंचार्ज मरीन स्लिपवे -1 पद
गोवा सरकार के पोर्ट विभाग में इंचार्ड मरीन स्लिपवे के एक पद पर अनारक्षित वर्ग से भर्ती की जाना है। 45 साल से कम आयु के उम्मीदवार इसमें आवेदन कर पाएंगे। वहीं 9300-34800+4200 (संशोधित) मैट्रिक्स 6 लेवल वेतनमान दिया जाएगा। इस पद पर भी आवेदन की अंतिम तारीख 23 जून है।
रेडियो ऑफिसर- 1 पद
पोर्ट विभाग में एक पद इंचार्ज मरीन स्लिपवे के लिए भरा जाना है। इसमें सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को लिया जाएगा। 45 से कम आयु के उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। वेतनमान 9300-34800+4200 (संशोधित) मेट्रिक्स पे लेवल 6 का वेतन दिया जाएगा। इसके लिए भी आवेदन की अंतिम तारीख 23 जून है।
यह भी हैं पद
डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (पॉलेटेक्निक) में लेक्चरर (मैकेनिकल इंजीनियर) का एक पद (सामान्य)। अंतिम तारीख 23 जून।
डायरेक्टोरेट ऑफ हायर एजुकेशन (गवर्नमेंट कॉलेज) में असिस्टेंट प्रोफेसर (इंग्लिश) के दो पदों पर भर्ती। अंतिम तारीख 23 जून। वेतनमान 15,600-39,100+6,000/-
डायरेक्टोरेट आफ हायर एजुकेशन के गवर्नमेंट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर कैमेस्ट्री (फिजिक्स) के तीन पदों पर भर्ती। अंतिम तारीख 23 जून। वेतनमान 15,600-39,100+6,000/-
लोक स्वास्थ्य विभाग के डेंटल कॉलेज में ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग में लेक्चरर के एक पद पर भर्ती। वेतनमान 5,600-39,100+5400/-। अंतिम तारीख 23 जून।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/42RwNKW
0 comments:
Post a Comment