Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

असिस्टेंट प्रोफेसर के 1093 पदों की निकली भर्ती, यहां पर करें आवेदन

कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अध्यापन की नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। रांची यूनिवर्सिटी समेत झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 1093 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए अब नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जेपीएससी की ओर से इस बारे में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए अभ्यर्थी व्यक्तिश:, निबंधित डाक, स्पीड पोस्ट के जरिए आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। इस भर्ती में नियमित और बैकलॉग के पद भी शामिल हैं। जेपीएससी की ओर से निकाली गई इस भर्ती में उसकी आॅफिशियल वेबसाइट पर 18 जुलाई से आवेदन किए जा सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए फॉर्म http://bit.ly/2upfJPh से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

राजस्थान पुलिस 'मेवाड़ भील कोर बटालियन' में निकली कांस्टेबलों की भर्ती, 8वीं पास करें अप्लाई

 


विश्वविद्यालय अथवा कॉलेज एवं पद

रांची विवि
रेगुलर— 120 पद
बैकलॉग— 148 पद


नीलांबर-पीतांबर
रेगुलर— 114 पद
बैगलॉक— 50 पद


कोल्हान विवि
रेगुलर— 236 पद
बैगलॉक— 107 पद


सिदो कान्हू
रेगुलर— 47 पद
बैगलॉक— 116 पद


विनोबा भावे
रेगुलर— 10 पद
बैकलॉक— 145 पद


उपरोक्त पदों के लिए जेपीएससी की ओर से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में पदों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है।

 

2000 वनरक्षियों की नियुक्ति जल्द

वन विभाग में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। झारखंड सरकार की ओर से 2000 वनरक्षियों की नियुक्तियां की जा रही है। इस बारे में झारखंड के मुख्यंमंत्री रघुवर दास की ओर से घोषणा की गई है। उन्होंने वन महोत्सव के अवसर पर बोलते हुए कहा कि वनों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार जल्द ही 2000 वनरक्षियों की नियुक्ति करेगी। सीएम ने कहा कि झारखंड में 30 साल से इस पद पर बहाली नहीं होने के कारण वनरक्षियों की कमी हो गई है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पिछले साल 2188 वनरक्षियों की नियुक्ति की थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LsiiGz
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support