Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

सरकारी नाैकरीः ना परीक्षा, ना काेर्इ इंटरव्यू, 799 पदाें पर सीधे हाेगी भर्ती, करें आवेदन

HPSEBL Recruitment 2018 for 799 posts, हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ( HPSEBL ) ने जूनियर टी मेट, जूनियर हेल्पर के 799 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन अामंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 18 अगस्त 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ( HPSEBL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पदः 799

जूनियर टी मेट, Junior T Mate - 605 पद
जूनियर हेल्पर, Junior Helper - 194 पद

 

HPSEBL junior t mate , Junior Helper के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास।
वांछनीयः
मान्यता प्राप्त संस्थान से Wireman/ Electrician ट्रेड में 1 साल के ITI प्रमाणपत्र धारक उम्मीदवाराें को वरीयता दी जाएगी।

आयु सीमाः 18 से 30 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

चयन प्रक्रियाः उम्मीदवाराें का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

 

आवेदन प्रक्रियाः

इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र 18 अगस्त 2018 तक अपने जोन के अनुसार निम्न पताें पर भेजे सकते हैंः-

Chief Engineer (Operations) North Zone
HPSEB Ltd., Dharamshala, District Kangra
Himachal Pradesh, Pin - 176215

Chief Engineer (Operations) Central Zone
HPSEB Ltd., Mandi, District Mandi
Himachal Pradesh, Pin -175001

Chief Engineer (Operations) South Zone,
HPSEB Ltd., Vidyut Bhawan, Shimla
Himachal Pradesh, Pin - 171004

आवेदन शुल्कः 100 रूपए।

 

HPSEBL Recruitment 2018 for 799 posts:

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ( HPSEBL ) ने जूनियर टी मेट, जूनियर हेल्पर के 799 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ( HPSEBL ) का परिचयः

हिमाचल प्रदेश लगभग पूरी तरह से पहाड़ी राज्य है जिसमें 350 मीटर से लेकर 6, 9 75 तक की ऊंचाई है, जिसमें जलवायु की स्थिति सेमी-उष्णकटिबंधीय से अर्ध-आर्कटिक से भिन्न होती है। 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश की कुल आबादी 68,56,50 9 थी, जिसमें जनसंख्या घनत्व 123 वर्ग प्रति वर्ग किलोमीटर था। 1948 में राज्य के गठन के समय बिजली की आपूर्ति केवल पूर्व रियासतों की राजधानियों में उपलब्ध थी और उस समय जुड़े लोड 500 किलोवाट से भी कम थे। इस प्रकार राज्य में बिजली उपयोगिता के संगठन अपेक्षाकृत हाल ही में शुरू हुए थे और पहला विद्युत प्रभाग अगस्त 1953 में लोक निर्माण विभाग के तहत गठित किया गया था।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2zVVsWD
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support