Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Directorate of Education Imphal में निकली लेक्चरर की भर्ती, करें आवेदन

Directorate of Education Imphal Recruitment 2018: डाइरेक्ट आॅफ एजुकेशन इंपाल ने लेक्चर के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट बेस पर निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। Directorate of Education Imphal Recruitment 2018 के तहत Lecturers के 688 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थी 28 फरवरी 2019 तक नौकरी कर सकेंगे। आगे के अनुबंध के बारे में बाद में विचार किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 27 जुलाई, 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

Directorate of Education Imphal Lecturers Recruitment 2018 से जुड़ी डिटेल्स

पद का नाम: लेक्चरर
रिक्त पदों की संख्या: 688

पदों का विवरण
Total Posts: 688
Botany – 71
Chemistry – 65
English – 134
Home Science – 56
Manipuri – 100
Political Science – 79
Zoology – 71
Geography – 20
Education – 17
History – 23
Economics – 8
Physics – 1
Mathematics – 1
Mizo – 4
Paite – 4
Hmar – 2
Tangkhul – 2
Thadou – kuki – 12
Zou – 4
Vaiphei – 4
Kom- 6
Ruangmei - 4

जॉब लोकेशन: इंफाल (मणिपुर)

लेक्चरर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता: इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।

लेक्चरर पद के लिए आयु सीमा: इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र अधिकतम 38 साल होनी चाहिए।

लेक्चरर पद के लिए आवेदन शुल्क:

सामान्य / OBC कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क: 500 रुपए

SC/ ST कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क: 400 रुपए

लेक्चरर पद के लिए वेतनमान: इस पद पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को 9300 रुपए प्रतिमाह सैलेरी, साथ में 4400 रुपए ग्रेड पे।

लेक्चरर पद के लिए चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन रिटर्न टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन
Step 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आॅफिशियल वेबसाइट http://bit.ly/2L74eSL को लॉग्नि करें।
Step 2: इसके बाद साइट के होमपेज पर राइट साइड में दिए गए नोटिफिकेशन में Recruitment of 688 Lecturers on Contract basis के लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: यहां पर Application form पर क्लिक करें। क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी,जिसे डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
Step 4: इस फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरकर, साथ ही में जरूरी दस्तावेज अटैच करके नीचे दी गए पते पर भेज दें। The Office of Director, Education, Lamphelpat

 

 

 

 

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2NJQ6kf
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support