Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

WBPSC फॉरेस्ट भर्ती में अप्लाई करने का आखिरी मौका, यहां से जल्द करें आवेदन

वन विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। wbpsc Recruitment 2018 के तहत फॉरेस्ट सर्विस में भर्ती निकाली गई है। West Bengal Forest Service (WBFS) तथा West Bengal Subordinate Forest Service (WBSFS) के तहत इस भर्ती में 182 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 2nd July 2018 रखी गई है। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट pscwbapplication.in पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


WBPSC recruitment 2018 में ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले official website http://bit.ly/2JLVyUn पर जाएं।
इसके बाद होम पेज के बांयी तरफ ‘Candidate Login’ पर क्लिक करें।
इसके बाद Register करें।
इसके बाद Sign in करें।
इसके बाद application form और application fee भरकर फॉर्म कंप्लीट करें।
इसके बाद confirmation page को डाउनलोड करें और उसका print out ले लेवें।

 

 

गूगल: साथी कर्मचारियों के साथ अच्छी तरह से पेश नहीं आने पर हो सकता है डिमोशन

 


Registration के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—
http://bit.ly/2MABQca


Login करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—
http://bit.ly/2KAugRn


Application Fee—
Unreserved Category – Rs.210 तथा सर्विस चार्ज
SC/ ST (West Bengal) Category – फ्री


कुल पद— 182
Age Limit:

आयु सीमा—
21 से 36 वर्ष के बीच

WBSFS के लिए 21 से 39 वर्ष के बीच

 

शैक्षणिक योग्यता—
उम्मीदवार के पास साइंस अथवा इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री Agriculture, Botany, Chemistry, Computer Application, Computer Science, Engineering (Agricultural, Chemical, Civil, Computer, Electrical, Electronics, Mechanical), Forestry, Geology, Horticulture, Mathematics, Physics, Statistics, Veterinary Science, Zoology और Environmental Science में किसी एक विषय के साथ होन चाहिए।


वेतनमान—
WBFS – Rs.15,600 – Rs.42,000 with Grade Pay of Rs.5400 per month.

WBSFS - Rs.7,100 – Rs.37,600 with Grade Pay of Rs.3900 per month.


Online Application भरने की अंतिम तिथि– 2nd July 2018


भर्ती का विज्ञापन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://bit.ly/2LIIcpq



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2KCi0Qn
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support