अगर आप दसवीं पास हैं तो आपके पास सेंट्रल गवर्नमेंट की जॉब करने का मौका है। पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल ने मल्टी टास्किंग स्टॉफ (एमटीएस) के 242 रिक्त पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य हैं तो आवेदन करने की लास्ट डेट 04 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल की आधिकारिक वेबसाइट देखे http://www.westbengalpost.gov.in/ सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
कुल पदों की संख्या - 242
पद का नाम -
मल्टी टास्किंग स्टाफ
योग्यता -
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकर्ता के पास योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा या इसके समकक्ष कोई परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल/अंडमान एंड निकोबार/सिक्किम की स्थानीय भाषा की जानकारी भी होना आवश्यक है। दसवीं क्लास तक कोई स्थानीय भाषा एक विषय के रूप में पढ़ी हो।
वेतनमान -
नियुक्ति के बाद मासिक वेतन18,000 रुपये से 29,700 रुपये प्रतिमाह तक मिलेगा।
आयु सीमा -
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है। ( 04 अक्टूबर 2018 तक)। आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के आवेदकों को छूट दी जाएगी। सभी तरह के आरक्षण का लाभ केवल राज्य के मूल निवासियों को ही दिया जाएगा। अन्य राज्यों के आवेदकों को अनारक्षित श्रेणी में रखा जाएगा।
आवेदन शुल्क -
आवेदन करने के लिए शुल्क सामान्य वर्ग को पंजीकरण शुल्क 100 रुपये और परीक्षा शुल्क 400 रुपये देय होगा। एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
चयन-
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जाएगा।लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। परीक्षा में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर में चार भाग होंगे। इसमें जनरल नॉलेज, मैथ, अंग्रेजी और रीजनल भाषा के प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी विषयों के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक भाग में 10 अंक और कुल मिलाकार 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। ओबीसी श्रेणी के लिए प्रत्येक भाग में नौ अंक और कुल मिलाकार 37 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को प्रत्येक भाग में आठ अंक और कुल 33 फीसदी अंक लाना होगा।
महत्वपूर्ण तिथि-
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट -
04 अक्टूबर 2018
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IjMLpL
0 comments:
Post a Comment