Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

जूनियर टेक्निकल आॅफिसर व जूनियर कंसल्टेंट फिल्ड आॅपरेशन के बंपर पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

ECIL Technical officer recruitment 2018, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ) ने जूनियर टेक्निकल आॅफिसर व जूनियर कंसल्टेंट फिल्ड आॅपरेशन के 506 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य इन पदाें के लिए 29 सितम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 506

जूनियर टेक्निकल आॅफिसर - 100 पद
वेतनमान - 19,032 रूपए।

जूनियर कंसल्टेंट फिल्ड आॅपरेशन ग्रेड -I
वेतनमान - 17,498 रूपए।

जूनियर कंसल्टेंट फिल्ड आॅपरेशन ग्रेड -II
वेतनमान - 15,912 रूपए।

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ) में योग्यता मानदंड, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:

- Jr. Technical Officer - इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर विज्ञान विषयाें में बीई/ बीटेक इंजीनियरिंग स्नातक।

- Jr. Consultant Field Operation (Gr-I) - तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से कम से कम 60% कुल अंकों के साथ किसी भी विषय में 3-वर्ष पूर्णकालिक डिप्लोमा। पोस्ट योग्यता प्रासंगिक औद्योगिक अनुभव एक अतिरिक्त लाभ होगा।


Jr. Consultant Field Operation (Gr-II) -इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक / आर एंड टीवी / इलेक्ट्रिकल और फिटर के कारोबार में आईटीआई (2 साल की अवधि) पारित किया हाे। संबंधित दायर में योग्यता औद्योगिक अनुभव पोस्ट एक अतिरिक्त लाभ होगा।


आयु सीमा: 24 - 28 साल।

 

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ) में आवेदन कैसे करें:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवारद इन पदाें के लिए http://bit.ly/2O1mFx3 के माध्यम से 29 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


आॅफलाइन आवेदन यहां भेजेः
Personnel Manager-Recruitment
Personnel Group, Recruitment Section
ELECTRONICS CORPORATION OF INDIA LIMITED
ECIL (Post), Hyderabad – 500 062, Telangana State

चयन प्रक्रियाः लिखित परीक्षा अाैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।


महत्वपूर्ण तिथि:

आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 29 सितम्बर 2018
आवेदन की हार्डकाॅपी भेजने की अंतिम तिथिः 08 अक्टूबर 2018

 

ECIL Technical recruitment 2018:

ECIL Technical officer recruitment 2018, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ) ने जूनियर टेक्निकल आॅफिसर व जूनियर कंसल्टेंट फिल्ड आॅपरेशन के 506 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( ECIL ):

ईसीआईएल की स्‍थापना परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत 11 अप्रैल, 1967 को हुई। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य व्‍यावसायिक श्रेणी इलेक्‍ट्रानिक्‍स के क्षेत्र में सशक्‍त स्‍वदेशी क्षमता का विकास करना था। ईसीआईएल का प्रारंभिक आरोह, पूर्ण स्‍वावलंबन एवं तीन प्रमुख प्रौद्योगिकी लाइनों कम्‍प्‍यूटर, नियंत्रण प्रणालियां और संचार क्षेत्र के अनेक उत्‍पादों की डिजाइन, विकास, विनिर्माण और विपणन पर था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2PXvC7Q
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support