NHM Punjab Specialists recruitment 2018, नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), पंजाब ने स्पेशलिस्ट के 87 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 16 अक्टूबर 2018 काे आयाेजित हाेने वाले वाॅक-इन-इंटरव्यू में शामिल हाे सकते हैं।
NHM Punjab की विज्ञप्ति के अनुसार स्पेशलिस्ट के तौर पर Obstetrician (Female), Paediatrician, Medicine व Surgeon के पदाें पर नियुक्ति की जाएगी। अावेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), पंजाब में रिक्त पदाें का विवरणः
स्पेशलिस्ट - 87 पद
Obstetrician (Female) - 27 पद
Paediatrician - 16 पद
Medicine - 33 पद
Surgeon - 11 पद
NHM Punjab Specialists recruitment वेतनमानः70000/- रूपए प्रतिमाह
नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), पंजाब में Specialists के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता:
Obstetrician (Female) : Obstetrics और Gynecology (एमडी Gynae और Obs / DGO।) में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा के साथ एमबीबीएस या ओबस्टेट्रिक्स और Gynecology में डीएनबी पंजाब मेडिकल काउंसिल / इंडियन मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत।
Paediatricianः एमबीबीएस पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / पेडियट्रिक्स में डिप्लोमा [एमडी (पीड) / डीसीएच] या पेडियटिक्स में डीएनबी पंजाब मेडिकल काउंसिल / इंडियन मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत।
Medicine: पंजाब मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत चिकित्सा में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ एमबीबीएस डिग्री।
Surgeon: पंजाब मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत सर्जरी में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ सर्जन एमबीबीएस डिग्री।
चयन प्रक्रिया ः उम्मीदवाराें का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा:
45 साल
नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), पंजाब में स्पेशलिस्ट के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 16 अक्टूबर 2018 काे आयोजित होने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
इंटरव्यू स्थलः
O/o Mission Director, NHM Punjab, 5th Floor, Prayas Building, Sector 38 B Chandigarh।
महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू की तिथिः 16 अक्टूबर 2018
NHM Punjab recruitment 2018ः
NHM Punjab Specialists recruitment 2018 , नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), पंजाब ने स्पेशलिस्ट के 87 रिक्त पदों पर भर्ती के लिएविस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2zEKouQ
0 comments:
Post a Comment