Railway TGT PGT PRT recruitment 2018 , उत्तर मध्य रेलवे ( NCR ), इलाहाबाद ने उत्तर मध्य रेलवे कॉलेज, टूंडला, फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) में लेक्चरर (PGT), असिस्टेंट टीचर (TGT) एवं प्राइमरी टीचर (PRT) के 25 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 27 अक्टूबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
उत्तर मध्य रेलवे ( NCR ), इलाहाबाद में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 25 पद
लेक्चरर (पीजीटी)- 8 पद
बायोलॉजी- 1 पद
इंग्लिश- 1 पद
कॉमर्स- 1 पद
हिस्ट्री एंड सिविक्स- 1 पद
मैथ्स- 1 पद
जियोग्राफी- 1 पद
हिंदी- 1 पद
इकोनॉमिक्स- 1 पद
असिस्टेंट टीचर (टीजीटी)- 10 पद
म्यूजिक/वोकल- 1 पद
पीटीआई (पुरुष)- 1 पद
इंग्लिश- 1 पद
मैथ्स + साइंस- 3 पद
सोशल साइंस- 1 पद
इंग्लिश + जियोग्राफी- 1 पद
हिंदी + संस्कृत- 1 पद
हिंदी + इंग्लिश- 1 पद
प्राइमरी टीचर (पीआरटी)- 7 पद
उत्तर मध्य रेलवे कॉलेज में रिक्त पदाें के लिए वेतनमान:
लेक्चरर (PGT)- 27,500 रुपया प्रति माह
असिस्टेंट टीचर (TGT)- 26,250 रुपया प्रति माह
प्राइमरी टीचर (PRT)- 21,250 रुपया प्रति माह
उत्तर मध्य रेलवे कॉलेज में TGT, PET, PRT के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया - आवेदकाें का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इंटरव्यू की तिथि व समयः
01.11.2018 को सुबह 8:30 बजे पीजीटी के लिए साक्षात्कार
02.11.2018 को 8:30 बजे टीजीटी के लिए साक्षात्कार।
03.11.2018 को सुबह 8:30 बजे पीआरटी के लिए साक्षात्कार।
इंटरव्यू का स्थान ः प्रिंसिपल चैम्बर, एनसीआर कॉलेज, टुंडला।
North Central Railway College TGT , PGT, PRT के पदाें के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 27 अक्टूबर 2018 तक या इससे पहले अपना आवेदन प्रिंसिपल, उत्तर मध्य रेलवे कॉलेज, टूंडला, डिस्ट्रिक्ट-फिरोजाबाद- 283204 (UP) के पते पर भेज सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 27 अक्टूबर 2018
NCR Railway TGT PGT PRT recruitment 2018:
उत्तर मध्य रेलवे ( NCR ), इलाहाबाद , उत्तर मध्य रेलवे कॉलेज, टूंडला, फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) में लेक्चरर (PGT), असिस्टेंट टीचर (TGT) एवं प्राइमरी टीचर (PRT) के 25 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2NRbLLb
0 comments:
Post a Comment