टियर टु सिटीज के स्टार्टअप ईकोसिस्टम में जिस तरह से पिंकसिटी का नाम उभर रहा है, उससे इसके स्टार्टअप हब बनने का अंदाजा लगाया जा सकता है। राज्य सरकार के भामाशाह टेक्नोहब के बाद अब मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) में इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर, उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, एआइसीटीई चेयरमैन अनिल सहस्त्रबुद्धे, एमएनआइटी डायरेक्टर प्रो. उदयकुमार यारागट्टी ने इसकी शुरुआत की। प्रो.यारागट्टी ने बताया कि सेंटर में 60 स्टार्टअप्स को हाई टेक एन्वायर्नमेंट और अपना पर्सनल ऑफिस मिलेगा। फिलहाल एमएनआइटी में २५ स्टार्टअप्स इंक्यूबेट हो रहे हैं। अन्य स्पेस के लिए कोई भी व्यक्ति 'एमआइआइसी' की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। इंक्यूबेशन सेंटर में पर्सनल स्पेस के अलावा तीन करोड़ की लागत से डेटा सेंटर, डेटा एनालिसिस, थ्रीडी प्रिंटिंग जैसी हाईटेक मशीनरी भी लगाई गई है।
कैम्पस में नहीं रहना चाहते प्रोफेसर्स
एमएनआइटी के प्रोफेसर्स से बातचीत करते हुए एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि टीचर्स और प्रोफेसर्स कैम्पस में नहीं रहना चाहते। इसकी एक वजह बेहतर एचआरए नहीं मिलना है। उन्होंने कहा कि बेहतर टीचरशिप के लिए टीचर्स का कैम्पस में रहना जरूरी है। मिनिस्ट्री के स्तर पर इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।
स्टेट यूनिर्वसिटीज का कॅरिकुलम बदलेगा
उन्होंने कहा कि स्टेट यूनिवर्सिटीज का कॅरिकुलम दस-दस साल पुराना है। इसे बदलने के लिए एआइसीटीई की तर्ज पर मॉडल कॅरिकुलम लाने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही कॉलेज में होने वाली सुसाइड की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आइआइटीज समेत तकनीकी संस्थानों में एेसी सेल तैयार करेंगे, जिसमें एक्सपट्र्स स्टूडेंट्स की एक्टिविटीज पर नजर रखेंगे। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि गूगल पर मिल रहे कंटेंट का भरोसा नहीं है, एेसे में वे इसे देखकर एग्जाम ओरिएंटेड स्टडी न करें।
एनआइटीज के साथ आइआइटीज में स्पेशल राउंड
जावड़ेकर ने संकेत दिए कि अगले साल से एनआइटीज के स्पेशल राउंड की तर्ज पर आइआइटीज में भी सीटें भरने के लिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग आयोजित की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि इस साल एनआइटीज में दो स्पेशल राउंड आयोजित किए गए थे। जिससे 99 प्रतिशत सीटें भर गई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2NB9JP8
0 comments:
Post a Comment