Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

कौशल विकास निदेशालय में मैनेजर अाैर डिस्ट्रिक्ट फेसिलेटर के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

MPDT recruitment 2018, कौशल विकास निदेशालय, मध्य प्रदेश ( MPDT ) ने मैनेजर अाैर डिस्ट्रिक्ट फेसिलेटर के 77 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य इन पदाें के लिए 31 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

कौशल विकास निदेशालय, मध्य प्रदेश ( MPDT ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 77

मैनेजर - 01 पद
वेतनमान - 75,000 रूपए प्रतिमाह।

डिस्ट्रिक्ट फेसिलेटर - 76 पद
वेतनमान - 60,000 रूपए प्रतिमाह।

कौशल विकास निदेशालय, मध्य प्रदेश ( MPDT ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:

Manager - एमए (मास कम्युनिकेशन) / पीजीडीएम (जन संचार)।
District Fasilator - एमबीए / पीजीडीबीएम / पीजीडीएम।


आयु सीमा: 21 - 40 साल।


कौशल विकास निदेशालय, मध्य प्रदेश ( MPDT ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवारद इन पदाें के लिए mpssdegb@iimidr.ac.in पर E-Mail के माध्यम से 31 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।


आॅफलाइन आवेदन यहां भेजेः
परियोजना समन्वयक, एमपीएसएसडीईजीबी, संकाय ब्लॉक ए- कक्ष संख्या- 104, भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर, प्रभाखंड शिखर, राउपिथमपुर रोड, इंदौर - 453556।

आवेदन शुल्कः 500 रूपए।

कौशल विकास निदेशालय, मध्य प्रदेश ( MPDT ) में मैनेजर अाैर डिस्ट्रिक्ट फेसिलेटर के पदाें पर चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन शैक्षिणक योग्यता व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।


कौशल विकास निदेशालय, मध्य प्रदेश ( MPDT ) में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 31 अक्टूबर 2018

MPDT recruitment 2018 :

कौशल विकास निदेशालय, मध्य प्रदेश ( MPDT ) में मैनेजर अाैर डिस्ट्रिक्ट फेसिलेटर के 77 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

कौशल विकास निदेशालय, मध्य प्रदेश ( MPDT ) का परिचयः

मध्यप्रदेश राज्य काैशल विकास एवं रोजगार जनरेशन बाेर्ड ( MPSSDEGB ) तकनीकी शिक्षा, काैशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्य प्रदेश सरकार के अंतर्गत स्थापित किया गया है। MPSSDEGB का प्राथमिक लक्ष्य मध्यप्रदेश के युवाअाें की क्षमता का निर्माण करना अाेर लक्षित काैशल कार्यक्रमों के द्वारा उन्हें रोजगार अाैर उदयमिता काैशल से लैस करना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2O1418A
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support