Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

इन पदों के लिए Canara Bank ने निकाली भर्ती, 28 सितंबर तक करें आवेदन

कैनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड (CBSL) ने जूनियर ऑफिसर (अधिकारी) और अन्य पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 28 सितंबर, 2018 तक ऑनलाइन के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

कैनरा बैंक सिक्युरिटीज लिमिटेड रिक्ति विवरण
-अनुसंधान विश्लेषक - सहायक उपाध्यक : 1 पद

-कंपनी सचिव - सहायक मैनेजर : 1 पद

-डीलर संस्थागत डेस्क - अनुबंध पर अधिकारी : 2 पद

-कार्यकारी प्रबंधक - अनुबंध पर अधिकारी : 1 पद

-डेटाबेस व्यवस्थापक (एडमिनिस्ट्रेटर) - अनुबंध पर अधिकारी : 1 पद

-नेटवर्क व्यवस्थापक (एडमिनिस्ट्रेटर) - अनुबंध पर अधिकारी : 1 पद

-डीलर रिटेल डेस्क : अनुबंध पर जूनियर अधिकारी : 3 पद

इस तरह कर सकते हैं आवेदन
योग्य उम्मीदवार कैनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड (सीबीएसएल) की आधिकारिक वेबसाइट http://bit.ly/2NDdGmf पर जाकर 28 सितंबर, 2018 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता
अनुसंधान विश्लेषक - सहायक उपाध्यक : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्थान या सीएफए से एमबीए - वित्त कर रखा हो। उम्मीदवारों ने अनुसंधान विश्लेषक के लिए NISM सर्टिफिकेशन कर रखा हो।

कंपनी सचिव - सहायक मैनेजर : उम्मीदवार ने न्यूनतम 50 प्रतिशत या समकक्ष में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और क्वालिफाइड कंपनी सचिव (आईसीएसआई) से किसी भी विषय में डिग्री हासिल कर रखी हो। जिन उम्मीदवारों के पास एलएलबी या एलएलएम कि डिग्री होगी, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

डीलर संस्थागत डेस्क - अनुबंध पर अधिकारी : योग्य उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक (एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत) में डिग्री हासिल की हो। जिन उम्मीदवारों ने एनआईएसएम, मुंबई से प्रोग्राम इन सिक्यूरिटीज मार्केट्स (पीजीपीएसएम) में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की हो, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

कार्यकारी प्रबंधक - अनुबंध पर अधिकारी : योग्य उम्मीदवार ने न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ्ज्ञ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ४ वर्षीय बीई/बीटेक डिग्री इन कंप्यूटर साइंस/सूचना तकनीकी/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग/उपकरण या एमसीए में डिग्री हासिल कर रखी हो। साथ ही उम्मीदवार के पास ओरेकल सर्टिफाइड एसोसिएट (ओसीएस) या समकक्ष में डीबी सर्टिफिकेशन भी हासिल कर रखा हो।

डेटाबेस व्यवस्थापक (एडमिनिस्ट्रेटर) - अनुबंध पर अधिकारी : योग्य उम्मीदवार ने न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ्ज्ञ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ४ वर्षीय बीई/बीटेक डिग्री इन कंप्यूटर साइंस/सूचना तकनीकी/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग/उपकरण या एमसीए में डिग्री हासिल कर रखी हो। साथ ही उम्मीदवार के पास रेड हैट सर्टिफाइड इंजीनियर (RHE)/माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड सोल्यूशन्स एसोसिएट (MCSA) या समकक्ष में ओएस सर्टिफिकेशन हो।

नेटवर्क व्यवस्थापक (एडमिनिस्ट्रेटर) - अनुबंध पर अधिकारी : योग्य उम्मीदवार ने न्यूनतम ६० प्रतिशत अंकों के साथ्ज्ञ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से 4 वर्षीय बीई/बीटेक डिग्री इन कंप्यूटर साइंस/सूचना तकनीकी/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग/उपकरण या एमसीए में डिग्री हासिल कर रखी हो। साथ ही उम्मीदवार के पास सीसीएनए/सीसीएनपी में सर्टिफिकेशन हो।

डीलर रिटेल डेस्क : अनुबंध पर जूनियर अधिकारी : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक कर रखा हो। जिन उम्मीदवारों के पास एनआईएसएम/एनसीएफएम में सर्टिफिकेशन हासिल कर रखा हो, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Ds9Urd
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support