Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

इन 6 सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्तियां, यहां से जल्द करें आवेदन

सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए एकबार फिर सुनहरा अवसर आया है। इस समय 6 सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। ये Government Jobs 2018 Army, Navy, BEL, HAL, JKPSC और AICTE में निकाली गई हैं जो इस प्रकार हैं—


Indian Army Recruitment 2018
यह भर्ती आर्मी में सिपाही के पदों के लिए की जा रही है जिसके लिए recruitment rally का आयोजन 20 नवंबर 2018 को Port Blair में किया जा रहा है। इस भर्ती में Class 8 passout, class 12 passout अथवा diploma holders आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 17 से 23 साल के बीच में रखी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 नंवबर 2018 रखी गई है। इस भर्ती के लिए आप आर्मी की आॅफिशियल वेबसाइट
http://bit.ly/2OXw9Xv पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


HAL Recruitment 2018
HAL में यह भर्ती Technician के पदों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती में engineering Diploma, technology for ex-servicemen, class 10 passout with ITI certification आदि योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इसमें ex-servicemen के लिए आयु सीमा 28 years और अन्य के लिए 38 years रखी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन 10 अक्टूबर 2018 तक कर सकते हैं।


JKPSC Recruitment 2018
इस यह भर्ती Assistant Veterinary Surgeon के पदों के लिए निकाली गई है। इसमें Bachelor's degree in Veterinary Science and Animal Husbandry शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2018 रखी गई है।


BEL Recruitment 2018
यह भर्ती Medical Officer, Staff Nurse तथा Engineering Assistant Trainee क पदों के लिए निकाली गई है। इसमें MBBS for Medical Officer, diploma in general nursing for Staff Nurse and engineering diploma for Engineering Assistant Trainee शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2018 रखी गई है।


AICTE Recruitment 2018
यह भर्ती Director, Assistant Director, Chief Administrative Officer, Assistant Legal Officer, Legal Officer, Private Secretary, Personal Assistant और Office Superintendent के पदों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती में science, mathematics, commerce अथव law में Graduate अथवा post graduate degree वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2018 रखी गई है।


Indian Navy Recruitment 2018
यह भर्ती Apprentice के पदों के लिए निकाली गई है जिसमें science, mathematics, commerce अथवा law में Graduate अथवा post graduate degree वाले उम्मीदवार 19 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2zztIoF
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support