KVS PGT, TGT, UDC, LDC recruitment result : केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने पीजीटी, टीजीटी और यूडीसी पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। रिजल्ट घोषित होने के 7 दिनों के अंदर उम्मीदवारों को kvs.estt.1@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से आधिकारिक पुष्टि भेजनी होगी। उम्मीदवारों को 10 अक्टूबर तक पोस्टिंग संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।
KVS PGT, TGT, UDC, LDC recruitment result : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट kvsanthan.nic.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर announcements tab के तहत दिए गए result link पर क्लिक करें
-नए पेज में पीडीएफ फाइल खुलेगी
-रिजल्ट चेक करें
7 हजार 622 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसका रिजल्ट जुलाई माह में घोषित किया गया था। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को मिलाकर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। कुल 1 हजार 17 गैर शिक्षण पदों को विज्ञापित किया गया था और उन्हें इस भर्ती अधिसूचना के माध्यम से भरा जाना था। टीजीटी पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है। करीब 8 हजार पदों को भरा जाना था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/34DXZjC
0 comments:
Post a Comment