सहकारी भर्ती बोर्ड ने अपेक्स बैंक एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 715 पदों पर भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन अपेक्स बैंक में 6 वरिष्ठ प्रबंधक, 12 प्रबंधक तथा 29 बैंकिंग सहायक तथा जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 102 प्रबंधक, 10 कम्प्यूटर प्रोग्रामर, 553 बैंकिंग सहायक तथा 3 स्टेनोग्राफर के पदों के लिए मांगे गए हैं। सरकार ने बजट सत्र के दौरान इन भर्तियों की घोषणा की थी। जीएसटी नम्बर के अभाव में यह प्रक्रिया रुकी हुई थी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर रखी गई है।
डेट रिमाइंडर
सीएसआइआर- केन्द्रीय नमक व समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान, गुजरात
पद : अप्रेंटिस (फिटर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, प्लम्बर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन सहित अन्य) (33 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 20 सितम्बर, 2019
सीएसआइआर- सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, रुड़की
पद : प्रोजेक्ट असिस्टे?ट लेवल -।,।।, ।।। (56 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 16, 17, 18, 19, 20, 23 सितम्बर, 2019
प्लाजमा अनुसंधान संस्थान, गांधीनगर
पद : ग्रेजुएट एंड टेक्नीशियन अप्रेंटिस (18 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 सितम्बर, 2019
प्रोटेक्शन ऑफ प्ला?ट वेराइटीज ए?ड फार्मर्स राइट्स अथॉरिटी, नई दिल्ली
पद : सीनियर रिसर्च फैलो, टेक्नीकल असिस्टेंट (11 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 14 व 18 सितम्बर, 201९
हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान, शिमला
पद : जूनियर प्रोजेक्ट फैलो, प्रोजेक्ट असिस्टेंट (18 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि: 20 सितम्बर, 2019
ऑयल इंडिया लिमिटेड, असम
पद : सीनियर ऑफिसर (जियोलॉजी, जियोफिजिक्स, रिजर्वर, ड्रिलिंग और प्रोडक्शन) (48 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 सितम्बर, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/30fBMEY
0 comments:
Post a Comment