Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

SSC CHSL Tier 1 Result 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

SSC CHSL Tier 1 Result 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा (सीएचएसएल) 2018 (Combined Higher Secondary Level Exam (CHSL) 2018) Tier-I परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अगले चरण के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची कट ऑफ Marks के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। एसएससी टियर I, टियर II और टियर III के आधार पर अंतिम चयन करेगा। जो लोग पहले चरण में क्वालीफाई करेंगे, उन्हें दूसरे चरण के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।

टियर II में 100 अंकों का वर्णनात्मक पेपर आएगा जो पेपर और पेन में आयोजित किया जाएगा। कुल एक घंटे का होगा। जो इस स्टेज में सफल होंगे, उन्हें stage III में शामिल किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों की स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट का परीक्षण लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि करीब 29 लाख 68 हजार उम्मीदवारों ने Combined Higher Secondary Level (Tier-I) Examination 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।

जरूरी डिटेल्स
-कुल पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या : 29 लाख 68 हजार

-परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों की कुल संख्या : 13 लाख 17 हजार

-उम्मीदवारों की कुल उपस्थिति का प्रतिशत : 44.37 प्रतिशत

-कुल शिफ्ट की संख्या : 25

-परीक्षा केंद्रों की संख्या : 361

-कुल शहरों में आयोजित परीक्षा : 146

-राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जहां परीक्षा आयोजित हुई : 33

-एसएससी सीजीएल टियर II परीक्षा तिथि : 29 सितंबर, 2019। इसके लिए आयोग जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2O4qWz8
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support