Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

CDAC C-CAT admit card 2019 जारी, अभी करें डाउनलोड

CDAC C-CAT admit card 2019 : सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांसड कंप्यूटिंग (Centre for Development of Advanced Computing) ने आधिकारिक वेबसाइट पर सी कैट एडमिट कार्ड (C CAT admit card) जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, वे फॉर्म नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उम्मीदवार 4 से 14 दिसंबर, 2019 तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। C-DAC’s का कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test) 8 और 15 दिसंबर, 2019 को आयोजित होगा। पीजी डिप्लोमा कोर्सेस (PG diploma courses) 18 फरवरी, 2020 से शुरू होंगे।

CDAC C-CAT admit card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘Student login’ लिंक पर क्लिक करें

-आपको नए वेबपेज पर भेज दिया जाएगा

-फॉर्म नंबर, पासवर्ड जैसी मांगी गई जानकारियों को एंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड

-एडमिट कार्ड पर डिटेल्स देखें, डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

CDAC C-CAT 2019 : परीक्षा पैटर्न
सी-कैट परीक्षा (C-CAT examination) में एक-एक घंटे की अवधि के तीन खंड होंगे। उम्मीदवार चाहें तो एक या तीनों परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा में चार विकल्पों के साथ 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को तीन अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। हर सेक्शन 150 अंकों का होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/33RUIvB
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support