Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

UPSC CISF (AC) LDCE 2020 notification इस तारीख को होगा जारी, परीक्षा 1 मार्च को

UPSC CISF (AC) LDCE 2020 notification : यूपीएससी (UPSC) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) (CISF) सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (एलडीसीई) के लिए आधिकारिक अधिसूचना बुधवार (4 दिसंबर) को जारी की जाएगी। अधिसूचना के जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार 24 दिसंबर, 2019 तक आवेदन कर सकेंगे। सीआईएसएफ एसी (ईएक्सई) एलडीसीई-2020 परीक्षा (CISF AC(EXE) LDCE-2020 examination) 1 मार्च, 2020 को आयोजित की जाएगी।

UPSC CISF (AC) LDCE 2020 : ऐसे करें अप्लाई
अधिसूचना के एक बार जारी होने के बाद पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://bit.ly/2sOJ6d1 पर लॉग इन कर 4 से 24 दिसंबर, 2019 तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा से एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

UPSC CISF (AC) LDCE 2020 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक और चिकित्सा मानक परीक्षण या व्यक्तिव/साक्षात्कार परीक्षण के आधार पर होगा।

UPSC CISF (AC) LDCE 2020 : परीक्षा पैटर्न
यूपीएससी सीआईएसएफ लिखित परीक्षा (UPSC CISF written exam) में दो पेपर आएंगे। प्रत्येक पेपर दो हिस्सो में बंटा होगा। पार्ट 1 में सामान्य क्षमता और पेशेवर कौशल से संबंधित प्रश्न आएंगे, जबकि पार्ट 2 में निबंध, प्रिसिस राइटिंग और कॉम्प्रिहेंशन आएंगे। Paper 1 में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें पूरा करने के लिए 2.30 घंटे का समय मिलेगा। Paper 2 100 अंकों का होगा जिसे पूरा करने क लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2rTwmnB
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support