Nagaland Public Service Commission jobs ,नागालैंड लोक सेवा आयोग ( NPSC ) ने सामान्य शैक्षणिक सेवा परीक्षा 2018 के तहत असिस्टेंट प्राेफेसर व अन्य के 86 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए निर्धारित प्रारूप में 21 सितम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
नागालैंड लोक सेवा आयोग ( NPSC ) में रिक्त पदों का विवरण:
असिस्टेंट प्राेफेसर - 37 पद
वेतनमान - 15,600- 39,100/-, ग्रेड पे 6000 रूपए।
सीनियर टेक्निशियन - 05 पद
वेतनमान - 9,300- 34,800/-, ग्रेड पे 4200 रूपए।
लेक्चरर - 25 पद
वेतनमान - 15,600- 39, 100/-, ग्रेड पे 5400 रूपए।
रिसर्च एसोसिएट - 01 पद
वेतनमान - 56,100- 1,77 ,500/- रूपए।
पीजीटी - 10 पद
वेतनमान - 9,300- 34,800/-, ग्रेड पे 4400 रूपए।
असिस्टेंट प्राेफेसर - बैकलाॅग - 03 पद
वेतनमान -15,600- 39,100/-, ग्रेड पे 6000 रूपए।
पीजीटी - बैकलाॅग - 05 पद
वेतनमान - 9,300- 34,800/-, ग्रेड पे 4400 रूपए।
नागालैंड लोक सेवा आयोग ( NPSC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
असिस्टेंट प्राेफेसर -
- 55 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट।
- NET परीक्षा उत्तीर्ण।
सीनियर टेक्निकल -
MSC के साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी।
लेक्चरर -
- संबंधित विषय में 60 प्रतिशत अंकाें के साथ BE/ B.Tech।
रिसर्च एसोसिएट -
50 प्रतिशत अंकों के साथ गणित से MSC।
पीजीटी-
- संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकाें के साथ पोस्ट ग्रेजुएट।
योग्यता संबंधी अाैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमाः 21- 30 साल
नागालैंड लोक सेवा आयोग ( NPSC ) में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में Office of Nagaland Public Service Commission, Kohima को 21 सितम्बर 2018 तक भेज सकते हैं।
आवेदन शुल्क: 300 रुपए।
महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 21 सितम्बर 2018
Nagaland Public Service Commission recruitment 2018:
नागालैंड लोक सेवा आयोग ( NPSC ) , सामान्य शैक्षणिक सेवा परीक्षा 2018 के तहत असिस्टेंट प्राेफेसर व अन्य के 86 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2OUeqzq
0 comments:
Post a Comment