Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

राष्ट्रीय जल विद्युत निगम में अप्रेंटिस ट्रेनी के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

NHPC recruitment 2018 ,राष्ट्रीय जल विद्युत निगम ( NHPC ) ने अप्रेंटिस ट्रेनी के 30 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए निर्धारित प्रारूप में 10 सितम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

राष्ट्रीय जल विद्युत निगम ( NHPC ) में रिक्त पदों का विवरण:
अप्रेंटिस ट्रेनी - 30 पद

ट्रेड के अनुसार पदाें का विवरणः
- इलेक्ट्रीशियन - 10 पद
- मैकेनिक - 03 पद
- फिटर - 05 पद
- वैल्डर - 02 पद
- पल्मबर - 02 पद
- कोपा - 08 पद

 

राष्ट्रीय जल विद्युत निगम ( NHPC ) में अप्रेंटिस ट्रेनी के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
- मान्यता प्राप्त बाेर्ड से 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में ITI उर्तीर्ण।
- COPA - मान्यता प्राप्त बाेर्ड से 12वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में ITI उर्तीर्ण।

 

आयु सीमाः 14 - 18 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट )

 

राष्ट्रीय जल विद्युत निगम ( NHPC ) में अप्रेंटिस ट्रेनी के रिक्त पदाें के लिए चयन प्रक्रियाः

आवेदकों का चयन बाेर्ड का ITI में प्राप्त अंकों के अनुसार मेरिट के आधार पर किया जाएगा।


राष्ट्रीय जल विद्युत निगम ( NHPC ) में अप्रेंटिस ट्रेनी के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए वेबसाइट http://bit.ly/2uFzDpr अप्लार्इ कर अपना आवेदन आॅनलाइन भर दें। बाद में आॅनलाइन भरे हुए आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर मय वांछित दस्तावेज Senior Manager (HR), Parbati-II HE Project, Power Station, Nagwain, Mandi, Distt-Kullu, Himachal Pradesh-175121 के पते पर 10 सितम्बर 2018 तक या उससे पहले भेज दें।

आवेदन शुल्क: 300 रुपए।

महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 10 सितम्बर 2018


NHPC Recruitment 2018 ,राष्ट्रीय जल विद्युत निगम ( NHPC ) में अप्रेंटिस ट्रेनी के 30 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

राष्ट्रीय जल विद्युत निगम ( NHPC ) का परिचयः

भारत सरकार का उद्यम एनएचपीसी लिमिटेड (पूर्वनाम नैशनल हाइड्रोइलैक्टिक पावर कारपोरेशन लिमिटेड) का गठन वर्ष 1975 में रु.2000 मिलियन की प्राधिकृत पूँजी के साथ किया गया और इसका उद्देश्य पूर्णरूप से हाइड्रोइलैक्टिक पावर के समेकित एवं दक्ष विकास की योजना बनाना, विकसित करना और संगठित करना है। बाद में एनएचपीसी लिमिटेड ने अपने ध्येयों को विस्तृत करके इसमें जियोथर्मल. टाइडल एवं विन्ड आदि जैसे ऊर्जा के अन्य स्त्रोतों को भी शामिल कर लिया।

इस समय एनएचपीसी लिमिटेड भारत सरकार का श्रेणी "ए" उधम है जिसकी प्राधिकृत हिस्सा पूँजी Rs. 1,50,000 मिलियन है। एनएचपीसी लिमिटेड देश की हाइड्रोपावर के विकास के लिए एक प्रमुख संगठन के रूप में स्थान है ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2o2jZ3p
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support