पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ पी सोनी ने अंग्रेजी के 257 और हिंदी के 342 अध्यापकों को बुधवार को नियुक्ति पत्र बांटे। इनमें अनुकंपा के आधार पर क्लर्क के पद के लिए छह, पुस्तकालय रिस्टोरर के पदों के लिए तीन, एस एल ए एक और चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए 16 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए। पिछले कुछ समय पहले 2082 को अमृतसर में करवाए प्रोग्राम में नियुक्ति पत्र बांटे गए थे, जबकि अंग्रेजी और हिंदी विषयों के अध्यापकों का मामला अदालत में चला गया था। अब अदालत का फैसला आने के बाद शेष अध्यापकों को मोहाली में करवाए प्रोग्राम के दौरान नियुक्ति पत्र सौंपे।
सोनी ने अध्यापकों से शिक्षक का धर्म निभाने तथा देश के भविष्य को संवारने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य बनाने में अध्यापकों की भूमिका अहम होती है। उन्होंने अध्यापकों से अपनी मांगे मनवाने के लिए धरनों के बजाय बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार अध्यापकों की जायज मांगे मानने के लिए तैयार है और मान भी रही है तो अध्यापकों को प्रदर्शनों के रास्ते पर जाने की क्या जरूरत है।
उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र लेने वाले अध्यापक संकल्प करें कि वे पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चों को समय के मुताबिक शिक्षा देंगे जिससे बच्चे प्रतिस्पर्धा के इस युग में कामयाब हों। स्कूलों में अध्यापकों और अन्य स्टाफ की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस मौके पर स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार, स्कूल शिक्षा महानिदेशक प्रशांत कुमार गोयल, डीपीआई (सेकंडरी) सुखजीतपाल सिंह मौजूद थे।
अनुकंपा के आधार पर 17 उम्मीदवारों नियुक्ति पत्र जारी
पंजाब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सत्रह उम्मीदवारों को बुधवार को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र जारी किए गए। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इनमें छह क्लर्क और 11 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डा. जसपाल कौर, उप निदेशक डा. गुरमिन्दर सिंह और डा.एन.के. अग्रवाल मौजूद थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MC0aiq
0 comments:
Post a Comment