Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

बामर लॉरी में सीनियर मैनेजर, मैनेजर व अन्य के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Balmer Lawrie Assistant recruitment 2018, बामर लॉरी ने सीनियर मैनेजर, मैनेजर, डिप्टी मैनेजर व अन्य के 11 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 सितम्बर 2018 आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

बामर लॉरी में रिक्त पदाें का विवरणः
सीनियर मैनेजर , Senior Manager - 02 पद
वेतनमान - रूपए 70000 - 200000/-

मैनेजर, Manager - 01 पद
वेतनमान - रूपए 60000 - 180000/-

डिप्टी मैनेजर, Deputy Manager - 06 पद
वेतनमान - रूपए 50000 - 160000/-

असिस्टेंट मैनेजर, Assistant Manager - 02 पद
वेतनमान - रूपए 70000 - 200000/-

 

Balmer Lawrie Manager, Deputy Manager व अन्य के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से CA/ICWA।
- पदानुसार संबंधित क्षेत्र में 1 से 11 साल का अनुभव।


आयु सीमाः 27 से 40 साल

चयन प्रक्रियाः
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के अाधार पर किया जाएगा है।

आवेदन प्रक्रियाः
Balmer Lawrie Manager, Deputy Manager व अन्य के रिक्त पदाें इच्छुक व योग्य उम्मीदवार http://bit.ly/2w71tve के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 17 सितम्बर 2018

 

 

Balmer Lawrie Assistant recruitment 2018:

बामर लॉरी में सीनियर मैनेजर, मैनेजर, डिप्टी मैनेजर व अन्य के 11 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड का परिचयः

बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड (Balmer Lawrie & Co. Ltd) भारत सरकार का एक उपक्रम है जहां औद्योगिक पैकेजिंग, बैरल और ड्रम, रसोई गैस के सिलेंडर, ग्रीस और स्नेहक, चमड़े के रसायन, कार्यात्मक योज्य और समुद्री माल-वाहक कंटेनरों का निर्माण किया जाता है। यहां चाय का निर्यात और व्यापार, यात्रा, पर्यटन और माल तथा इंजीनियरिंग सेवाओं जैसे कि ऊर्जा संबंधी लेखा और परामर्श तथा माल-वाहक कंटेनर की मरम्मत जैसी विशाल परियोजनाओं पर भी कार्य किया जाता हैं।

बामर लॉरी ने अपना औद्योगिक सफर कोलकाता स्थित मुख्यालय से 1 फ़रवरी 1867 को एक साझेदारी कंपनी के रूप में शुरु किया जिसकी स्थापना स्कॉटलैंड के दो निवासियों - जॉर्ज स्टीफेन बामर तथा अलेक्जेंडर लॉरी द्वारा की गयी थी।

चाय से लेकर नौवहन, बीमा से लेकर बैंकिंग, ट्रेडिंग से लेकर विनिर्माण - शायद ही कोई ऐसा व्यापार होगा जिसमें बामर लॉरी ने अपने प्रारंभिक वर्षों में हाथ नहीं डाला और अपनी उल्लेखनीय औद्योगिक यात्रा के हर मील के पत्थर के साथ और अधिक मजबूत होती गयी।

आज, बामर लॉरी अपने संयुक्त उद्यमों के साथ एक बहु-गतिविधि, बहु-प्रौद्योगिकी, बहु-स्थानिक और वैश्विक पदचिन्हों वाले समूह के रूप में उभर कर सामने आई है और विनिर्माण के अनेक क्षेत्रों जैसे औद्योगिक पैकेजिंग, ग्रीज और स्नेहक, चमड़ा रसायन के अतिरिक्त यात्रा और पर्यटन, लॉजिस्टिक्स बुनियादी-सुविधाओं एवं सेवाओं तथा इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी सेवाओं के क्षेत्र में कार्यरत है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2N9pvw4
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support